---विज्ञापन---

Gold Silver Price: खरीद लो! ताबड़तोड़ तेजी के बाद सस्ता हो गया सोना-चांदी, कीमत देख हो जाएंगे खुश

Gold Silver Price Today 23 April 2024: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन देश में आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में कमी आई है। गोल्ड का रेट इस वक्त 73 हजार से नीचे आ गया है जबकि चांदी भी 83 हजार पर बनी हुई है। आइए जानें आज के लेटेस्ट रेट...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 23, 2024 15:49
Share :
Gold Silver Price

Gold Silver Price Today 23 April 2024: अगर आप भी काफी वक्त से सोना या चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। आज यानी 23 अप्रैल को सोने-चांदी के भाव में फिर से कमी आई है। ऐसे में आपको ये मौका बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। सोने के भाव आज 1,530 रुपये कम हुए हैं जबकि चांदी के भाव भी 2,500 रुपये कम हो गए हैं। चलिए आज के लेटेस्ट रेट जानते हैं…

देश में क्या है गोल्ड का रेट?

गुड रिटर्न की वेबसाइट के अनुसार आज देश में 24 कैरट सोने का भाव 1,530 रुपये की गिरावट के बाद 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरट सोने का भाव भी कम होकर 66,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। जबकि 18 कैरट सोने का भाव आज 1,150 रुपये की गिरावट के बाद 54,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। कल यानी 22 अप्रैल को भी सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। बीते दिन सोने के भाव में 550 रुपये की कमी देखने को मिली थी। जबकि चांदी की कीमतों में भी 1000 रुपये की कमी दर्ज की गई थी।

---विज्ञापन---

चार महानगरों में सोने चांदी का भाव

  • दिल्ली
    आज सोने का भाव 72,310 रुपये/10 ग्राम है
    आज चांदी की कीमत 83000 रुपये/1 किलो है।
  • मुंबई
    आज सोने का भाव 72,160 रुपये/10 ग्राम है।
    आज चांदी की कीमत 83000 रुपये/1 किलो है।
  • चेन्नई
    आज सोने का भाव 73,100 रुपये/10 ग्राम है।
    आज चांदी की कीमत 86500 रुपये/1 किलो है।
  • कोलकाता
    आज सोने का भाव 72,160 रुपये/10 ग्राम है।
    आज चांदी की कीमत 83000 रुपये/1 किलो है।

ये भी पढ़ें : Gold Price: भारत में सोना मिल रहा है सस्ता? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

अन्य शहरों में गोल्ड का रेट (प्रति 10 ग्राम)

  • शहर – 22K का रेट – 24K का रेट – 18K का रेट
  • चंडीगढ़ – 66,300 – 72,310 – 54,240 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • जयपुर – 66,300 – 72,310 – 54,240 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • अयोध्या – 66,300 – 72,310 – 54,240 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • पटना – 66,200 – 72,210 – 54,160 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • नागपुर – 66,150 – 72,160 – 54,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • बेंगलुरु – 66,150 – 72,160 – 54,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • हैदराबाद मेरा – 66,150 – 72,160 – 54,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • केरल – 66,150 – 72,160 – 54,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • पुणे – 66,150 – 72,160 – 54,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • वडोदरा – 66,200 – 72,210 – 54,160 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • अहमदाबाद – 66,200 – 72,210 – 54,160 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • लखनऊ – 66,300 – 72,310 – 54,240 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • कोयंबटूर – 67,000 – 73,100 – 54,880 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • मदुरै – 67,000 – 73,100 – 54,880 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • विजयवाड़ा – 66,150 – 72,160 – 54,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सूरत – 66,200 – 72,210 – 54,160 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • भुवनेश्वर – 66,150 – 72,160 – 54,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • मैंगलोर – 66,150 – 72,160 – 54,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • विशाखापत्तनम – 66,150 – 72,160 – 54,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • नासिक – 66,180 – 72,190 – 54,150 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • मैसूर – 66,150 – 72,160 – 54,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सेलम – 67,000 – 73,100 – 54,880 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • राजकोट – 66,200 – 72,210 – 54,160 रुपये प्रति 10 ग्राम

आज MCX पर क्या है गोल्ड का रेट?

MCX यानी मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है। MCX पर आज गोल्ड का रेट 71125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ था। वहीं, बाद में गोलड का रेट 630 रुपये की गिरावट के बाद 66072 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Apr 23, 2024 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें