Gold Rates Today: सर्राफा बाजार में लगातार चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया है. MCX पर आज सोने की किमतों में गिरावट देखी जा रही है. फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने के भाव में सुबह 0.27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इस फ्रेश गिरावट के बाद सोने की कीमत 134525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. जबकि मार्च फ्यूचर वाले चांदी के दाम में 635 रुपये की गिरावट हुई और चांदी 206800 के भाव पर चली आई है. बुधवार को, MCX गोल्ड फरवरी फ्यूचर्स 0.36% बढ़कर 134894 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं MCX सिल्वर मार्च फ्यूचर्स 207833 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा और पिछले सेशन में 4.9% बढ़कर 207435 प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें : Gold Price से लेकर इन 7 फैक्टर्स का दिखेगा शेयर बाजार पर असर
अब निवेशकों का ध्यान नवंबर के US कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) डेटा पर है, जो आज जारी होगा. इसके अलावा निवेशकों का ध्यान शुक्रवार को आने जा रहे पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर प्राइस इंडेक्स डेटा पर भी है.
क्यों गिर रहा आज सोने का दाम ?
- निवेशकों की नजर आज अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर है. अगर महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कम आते हैं, तो सोने की कीमतें बढ़ सकती हैं. लेकिन निवेशकों को इसकी उम्मीद कम ही लग रही है.
- बढ़ती बेरोजगारी दर को देखते हुए अमेरिका की जॉब मार्केट के ट्रेंड्स बताते हैं कि US फेड जनवरी में दरों में 25 bps की कटौती कर सकता है.
- आज डॉलर मजबूत हुआ है. इससे निवेशकों का ध्यान गोल्ड से हटकर डॉलर पर है.
- शुक्रवार को बैंक ऑफ जापान (BoJ) के पॉलिसी फैसले से बाजारों में कुछ उतार-चढ़ाव आने की उम्मीद है, क्योंकि BoJ द्वारा अपनी बेंचमार्क दर को तीन दशकों में सबसे ऊंचे स्तर पर बढ़ाने की व्यापक रूप से उम्मीद है.










