---विज्ञापन---

बिजनेस

Gold Rate Today: GST दरें बदलने के बाद सोना हुआ महंगा, देखें दिल्ली-मुंबई में क्या है आज का रेट?

Gold Rate Today: टीचर्स डे के दिन आज 5 सितंबर 2025 को सोना महंगा हो गया है। सोने के दामों में 58 रुपये से 7600 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। 18, 22 और 24 कैरेट तीनों तरह की कैटेगरी के सोने का रेट अलग-अलग बढ़ा है। GST की दरें बदलने के बाद सोने के रेटों में बढ़ा बदलाव आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Sep 5, 2025 10:33
Gold Rate | Good Returns | Gold Price
सोने के दामों में आज 5000 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

Gold Rate Today: देश में वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरें बदलने के बाद सोने के रेट में बदलाव जारी है। बीते दिन जहां सोने का रेट घटा था, वहीं आज 5 सितंबर 2025 को सोना महंगा हो गया है। आज टीचर्स डे के मौके पर सोने के रेट में 58 रुपये से 7600 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई तो आइए जानते हैं कि आज भारत में 18, 22 और 24 कैरेट का सोना कितने रुपये में मिलेगा?

ये है 24 कैरेट सोने का आज का रेट

बता दें कि भारत में आज 24 कैरेट का एक ग्राम सोना 76 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 10762 रुपये में मिलेगा। 8 ग्राम सोना 608 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 86096 रुपये में मिलेगा। 10 ग्राम सोना 760 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 107620 रुपये में मिलेगा और 100 ग्राम सोना 7600 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 1076200 रुपये में मिलेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल और शराब-बीयर के रेट GST के दायरे में क्यों नहीं? केंद्र और स्टेट के टैक्स के आंकड़ों से समझें

ये है 22 कैरेट सोना का आज का भाव

बता दें कि भारत में आज 22 कैरेट का एक ग्राम सोना 70 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 9865 रुपये में मिलेगा। 8 ग्राम सोना 560 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 78920 रुपये में मिलेगा। 10 ग्राम सोना 700 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 98650 रुपये में मिलेगा और 100 ग्राम सोना 7000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 986500 रुपये में मिलेगा।

---विज्ञापन---

ये हैं 18 कैरेट सोने के आज के दाम

बता दें कि आज भारत में 18 कैरेट का एक ग्राम सोना 58 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 8072 रुपये में मिलेगा। 8 ग्राम सोना 464 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 64576 रुपये में मिलेगा। 10 ग्राम सोना 580 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 80720 रुपये में मिलेगा और 100 ग्राम सोना 5800 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 807200 रुपये में मिलेगा।

यह भी पढ़ें GST Reforms: घर का सपना देखने वाले हर व्‍यक्ति की चाहत होगी पूरी, समझ लीजिए कितना होगा फायदा

चारों महानगरों में ये है सोने का रेट

बता दें कि राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 10777 रुपये में, 22 कैरेट सोना 9880 रुपये में और 18 कैरेट सोना 8084 रुपये में मिलेगा। मुंबई में आज 24 कैरेट सोना 10762 रुपये में, 22 कैरेट सोना 9865 रुपये में और 18 कैरेट सोना 8072 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में आज 24 कैरेट सोना 10762 रुपये में, 22 कैरेट सोना 9865 रुपये में और 18 कैरेट सोना 8170 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में आज 24 कैरेट सोना 10762 रुपये में, 22 कैरेट सोना 9865 रुपये में और 18 कैरेट सोना 8072 रुपये में मिलेगा।

First published on: Sep 05, 2025 10:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.