---विज्ञापन---

अरे! एक दिन में बिका 22,000 करोड़ का सोना, धनतेरस में बन गया रिकॉर्ड

बीते दिन धनतेरस पर कमाल की खरीदारी सोने में की गई। पिछले साल के सभी रिकॉर्ड पीछे रह गए। आने वाले दिन में भी ऐसे रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Feb 2, 2024 19:26
Share :
gold news, gold news today, gold news in Hindi, gold sales, gold on Dhanteras, gold demand, gold jewelry,
Photo Credit: Google

Gold Dhanteras 2023: भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और जमकर खरीदारी लोग कर रहे हैं। साथ में पिछले साल के रिकॉर्ड टूटे जा रहे हैं. इससे भारत की इकोनॉमी रॉकेट की रफ्तार पकड़ चुकी है। बीते दिन की बात करें तो रिकॉर्ड तोड़ सोना भारतीय द्वारा खरीदा गया है। पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। कीमत की बात करें तो वो है 22,000 करोड रुपए। जी हा, 1 दिन में भारत ने इतना सोना खरीद लिया जितनी किसी देश की जीडीपी भी नहीं होती है।

सस्ते सोने का हुआ फायदा

जैसा आप जानते हैं कि धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में जो उम्मीद ज्वेलर्स लगाकर बैठे थे, उससे ज्यादा की खरीदारी यहां भारत में दिखाई दी। कल यानी धनतेरस पर सोने की कीमत 1,500  रुपए कम रही, जिसका भी असर मांग पर दिखाई दिया। जिससे सोने की मांग अब 7.7 फीसदी बढ़कर 42 टन की हो गई है।

---विज्ञापन---

इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर भी दिखी दिलचस्पी

सोना और आभूषण के अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिमांड भी देखी गई। पिछले साल की तुलना में इसमें 20 फ़ीसदी का इजाफा देखा गया। इलेक्ट्रॉनिक आइटम में रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर के साथ-साथ टेलीविजन और घरेलू उपकरण शामिल थे।

यह भी पढ़ें- सरकार का शानदार गिफ्ट, बिना इंटरनेट देखें LIVE टीवी, JIO, Airtel को झटका!

---विज्ञापन---

इकॉनमी को मिलेगी शानदार रफ्तार

जैसी उम्मीद सरकार और एक्सपर्ट कर रहे थे, वैसे ही शुरुआत धनतेरस के दिन से दिखाई दी है। लग रहा है कि इस फेस्टिव सीजन भारतीय इकोनामी को अलग ही रफ्तार मिल जाएगी। 22, 000 करोड़ सोने की खरीदारी ने ये भी दिखा दिया कि महंगाई की सीमा कितनी भी हो, लेकिन जब बात अपनी पारंपरिक त्यौहार की आती है तो लोग जमकर पैसा बहाते हैं। उम्मीद करते हैं कि आने वाले चार से पांच दिन भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहद शानदार रहेंगे।

Xanax bars

HISTORY

Written By

Shubham Upadhyay

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 11, 2023 05:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें