---विज्ञापन---

Gold Price Today: सोने की कीमतों को लेकर क्या है अपडेट? फटाफट चेक करें प्राइस

Gold price forecast 2025: सोने ने पिछले साल काफी अच्छा रिटर्न दिया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो हालात हैं उसे देखते हुए सोने की कीमतें और चढ़ सकती हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 7, 2025 11:14
Share :
Gold
Gold

Gold Price Update: सोने की कीमतें पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथल-पुथल की वजह से सोने की डिमांड बढ़ी है और कीमतें चढ़ रही हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गोल्ड और भी तेज रफ्तार से दौड़ सकता है। पिछले साल सोने ने काफी अच्छा रिटर्न दिया था और इस साल की शुरुआत भी अच्छी हुई है।

कहां, कितना है भाव?

देश के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव की बात करें, तो राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 86,660 रुपये चल रही है। मुंबई में 86,510, लखनऊ में 86,660, बेंगलुरु में 86,510, चेन्नई में 86,510, कोलकाता में 86,510, हैदराबाद में 86,510 और अहमदाबाद में सोना 86,560 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

---विज्ञापन---

अलग-अलग कीमत क्यों?

सोने की कीमतें हर शहर में अलग क्यों होती हैं, सभी शहरों में दाम एक जैसा क्यों नहीं होता है? दरअसल, सोने की कीमत कई बातों पर निर्भर करती है और इसमें टैक्स सबसे प्रमुख है। राज्य सरकारों की ओर से सोने पर स्थानीय टैक्स लगाया जाता है, जो हर राज्य और शहर में अलग होता है, जिससे इसकी कीमतों में अंतर आ जाता है।

ETF में निवेश बढ़ा

एक्सपर्ट्स का मानना है कि एक बड़ी रैली के बाद सोने की कीमतों में जो गिरावट आनी थी, वह आ चुकी है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप शासन शुरू होने से जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ रही है, जिससे गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा, गोल्ड ETF में बढ़ रहे निवेश से सोने की मांग बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Repo Rate Update: RBI ने दी बड़ी राहत, 5 साल बाद रेपो रेट में कटौती

कैसे प्रभावित होती हैं कीमतें?

देश में सोने की कीमतें केवल मांग और आपूर्ति से ही प्रभावित नहीं होतीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों का भी इन पर असर पड़ता है। लंदन ओटीसी स्पॉट मार्केट और कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स मार्केट सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में होने वाली व्यापारिक गतिविधियों से भी सोने की कीमतें काफी हद तक प्रभावित होती हैं।

कौन तय करता है कीमत?

दुनियाभर में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) द्वारा Gold की कीमत तय की जाती है। वो US डॉलर में सोने की कीमत प्रकाशित करता है, जो बैंकरों और बुलियन व्यापारियों के लिए वैश्विक बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है। वहीं, अपने देश में, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आयात शुल्क और अन्य टैक्स को जोड़कर यह निर्धारित करता है कि रिटेल विक्रेताओं को सोना किस दर पर दिया जाएगा।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 07, 2025 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें