---विज्ञापन---

Gold loan लेने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें, नहीं तो आ सकती है बड़ी मुसीबत

Gold Loan Tips : क्या आप भी गोल्ड लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें नहीं तो आपको बड़ी चपत लग सकती है। हाल ही में गोल्ड लोन को लेकर कई गड़बड़ियां भी सामने आई हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 1, 2024 14:36
Share :
Gold Loan Tips

Gold Loan Tips: देश में आजकल लोन लेने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। कार खरीदनी हो, नया घर लेना हो या बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ लोग लोन पर काफी ज्यादा डिपेंड हो गए हैं। वहीं गोल्ड लोन आज के समय में एक अच्छा ऑप्शन बन गया है लेकिन क्या आप जानते हैं इन दिनों बाजार में गोल्ड लोन के नाम पर कई तरह के स्कैम चल रहे हैं। हाल ही में कुछ गोल्ड लोन को लेकर गड़बड़ियां भी सामने आई हैं जिसमें सोने की क्वालिटी पर सवाल उठाकर कई कंपनियां ग्राहकों को ज्वेलरी के बदले में कम लोन दे रही हैं। जबकि उनके गोल्ड की वैल्यू ज्यादा थी।

हालांकि लगातार बढ़ते ऐसे मामलों को देखते हुए वित्त मंत्रालय और RBI ने इन कंपनियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। वहीं गोल्ड लोन लेते वक्त ग्राहकों को भी कुछ बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है ताकि वह ऐसी कंपनियों के चंगुल में न फंस जाएं। आज हम आपको ऐसी ही 5 बातें बताएंगे जिसका आपको गोल्ड लोन लेने से पहले जरूर ध्यान रखना चाहिए…

इन 5 बातों का रखें ध्यान

  • सोने की क्वालिटी

गोल्ड लोन लेने से पहले सोने की क्वालिटी जरूर चेक करवाएं। बहुत से ज्वेलर्स तो मामूली शुल्क पर ये सुविधा देते हैं। क्वालिटी की जांच करने के लिए कैरेटोमीटर का यूज किया जाता है जो गोल्ड के कैरेट को बताता है और इसके साथ आपको कैरेट सर्टिफिकेट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें- बड़ी राहत! नहीं बढ़ेगा Toll Tax, NHAI ने वापस लिया फैसला

  • हॉलमार्क गोल्ड

जब भी गोल्ड लोन लें तो हॉलमार्क ज्वेलरी का इस्तेमाल करें। इससे आपको गोल्ड की अच्छी वैल्यू मिल सकती है। इसमें कैरेट सर्टिफिकेट आपको काफी मदद कर सकता है। इससे आप कम इंटरेस्ट रेट्स पर लोन ले सकते हैं।

  • लोन देने वाले की करें जांच

गोल्ड लोन लेने से पहले उस कंपनी की भी अच्छे से जांच पड़ताल कर लें। ट्राई करें किसी ट्रस्टेड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से ही लोन लें। हाल ही में क्योंकि कई संस्थानों की कई गड़बड़ियां पकड़ में आई हैं, जो ग्राहकों को ठग रहे थे।

  • कंपेयर इंटरेस्ट रेट्स

गोल्ड लोन लेते वक्त उसका इंटरेस्ट रेट अन्य संस्थानों से कंपेयर जरूर करें। आजकल ये सर्विस आपको ऑनलाइन ही देखने को मिल जाती है जहां आप ये जांच कर सकते हैं कि एक साल के गोल्ड लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा। यह सब देखने के बाद ही गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करें।

  • हर शर्त को अच्छे से पढ़ें

हम में से बहुत से लोग गोल्ड लोन तो ले लेते हैं लेकिन उसकी टर्म्स एंड कंडीशंस पर उतना ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं जिसके चलते बाद में सिर पर बड़ी मुसीबत आ जाती है क्योंकि कुछ कंपनियां तो ईएमआई सही टाइम पर न देने पर इंटरेस्ट रेट बढ़ा देती हैं। इसलिए लोन लेने से पहले इसका खास ध्यान रखें।

First published on: Apr 01, 2024 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें