---विज्ञापन---

Geyser Tips: घर में कितने लीटर का गीजर लगाना सही? अकेले हैं तो ये रहेगा बेस्ट

Which Geyser size in Litres to Buy in Hindi: गीजर खरीदने का प्लान है, तो आइए जानते हैं कि घर में 4 से 5 लोगों के लिए कितने लीटर का गीजर सही रहता है।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 9, 2023 11:13
Share :
Geyser, Best Geyser For 4 Peoples, Best geyser In India, geyser Under 5K, गीजर, वॉटर हीटर, 5 हजार से कम कीमत वाले गीजर, How much litres geyser tips calculator, geyser size for family of 4, geyser size calculator, 25 litre geyser heating time, geyser capacity for 2 person, geyser size for family of 3, geyser size for family of 6,

Which Geyser size in Litres to Buy in Hindi: क्या आप भी सर्दियों में ठंडे पानी में हाथ डालने से पहले घबराते हैं? क्या आपके लिए भी सर्दियों में नहाना तो दूर की बात है चेहरे को धोना भी एक बड़ी चुनौती का सामान होता है? तो ऐसे में आप अपने घर में गीजर लगाने का प्लान कर सकते हैं। गीजर के इस्तेमाल से आपके कई काम आसान हो सकते हैं और आप ठंडे पानी के इस्तेमाल से भी बच सकते हैं। भारत में कई लोग अपने घर पर गीजर (Geyser Buying Tips) लगाना पसंद करते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये समझना मुश्किल हो जाता है कि कितने लीटर का गीजर खरीदना उनके लिए सही हो सकता है?

अगर आप भी गीजर खरीदने (Geyser Size for Family ) का सोच रहे हैं और आपके घर में 4 से 5 लोग हैं तो कितने लीटर का गीजर खरीदना सही रहेगा? इसके अलावा आइए ये भी बताते हैं कि सिंगल लोगों के लिए कौन सा गीजर खरीदना सही हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Geyser Buying Tips: गीजर खरीदने का है प्लान? तो 5 चीजों का रखें खास ख्याल; वरना…

कितने प्रकार के होते हैं गीजर?

गीजर दो प्रकार के होते हैं। इंस्टेंट पानी गर्म करने वाले और दूसरा स्टोरेज गीजर होता है। दोनों ही गीजर अलग-अलग फीचर्स, लीटर और कीमत के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं।

---विज्ञापन---

4 से 5 लोगों के परिवार में कितने लीटर का गीजर सही?

एक्सपर्ट की राय है कि अपार्टमेंट में करीब 5 लोगों के लिए परिवार के लिए 25 से 50 लीटर की कैपेसिटी वाले गीजर बेस्ट होते हैं। इन इलेक्ट्रिक गीजर में एक बार में अधिक गर्म पानी स्टोरेज हो जाता है जिससे नहाने या अन्य कामों के लिए गर्म पानी जल्दी से मिल जाता है।

1 से 2 लोगों के लिए ये गीजर है बेस्ट

अगर आपके घर में 1 से 2 लोग हैं या फिर आप सिंगल रहते हैं तो इसके लिए 10 से 15 लीटर वाला गीजर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दो लोगों के लिए करीब 15 लीटर की कैपेसिटी वाला इलेक्ट्रिक गीजर बेस्ट हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Geyser खरीदने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें; वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

किस गीजर से कम आएगा बिजली का बिल?

अगर आप गीजर इसलिए नहीं खरीद रहे हैं कि बिजली का बिल ज्यादा आएगा, तो इसका एक उपाय ये है कि आप अधिक स्टार रेटिंग वाला गीजर खरीद लें। इसके अलावा ऐसा गीजर लें जिसमें ज्यादा देर तक गर्म पानी स्टोर रहता है। वीडियो के जरिए 2023 के बेस्ट गीजर के बारे में जानिए।

अधिक रेटिंग वाले प्रोडक्ट्स बिजली की खपत कम करने के दावे के साथ होते हैं। जबकि, अधिक समय तक गर्म पानी स्टोरेज रखने वाले गीजर आपके समय की बचत के साथ बार-बार बिजली के इस्तेमाल को भी कम कर सकता है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 09, 2023 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें