---विज्ञापन---

बिजनेस

Ganga Expressway: फाइनल हो गई उद्घाटन की तारीख! 120 km की स्‍पीड से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां

Ganga Expressway News: मेरठ से प्रयागराज तक बने गंगा एक्सप्रेसवे का जल्द ही उद्घाटन होने वाला है. 594 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 120 km/h तक की स्पीड से चल पाएंगी, जिससे यात्रा का समय कम होगा.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 6, 2025 20:38
594 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 120 km/h तक की स्पीड से चल पाएंगी

Ganga Expressway: जनवरी में मेरठ से प्रयागराज का सफर सुहाना हो जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है. दिसंबर में ट्रायल रन करने की तैयारी चल रही है. ट्रायल से पहले एक्सपर्ट्स की टीम इंस्पेक्शन करके जरूरी सर्टिफिकेट जारी करेगी. इसके बाद ट्रायल रन की तारीख का ऐलान किया जाएगा.

जनवरी के दूसरे हफ्ते में इसे जनता को समर्पित किए जाने की उम्मीद है. एक्सप्रेसवे के तीसरे सेक्शन में उन्नाव-हल्द्वानी सेक्शन में सिर्फ दो परसेंट काम बाकी है. इसके अलावा, मेरठ-बदायूं सेक्शन समेत पूरा एक्सप्रेसवे ऑपरेशन के लिए तैयार है. मेरठ से प्रयागराज तक 594 km लंबे एक्सप्रेसवे में कुल 1498 बड़े स्ट्रक्चर हैं, जिनमें से 1497 पूरे हो चुके हैं.

---विज्ञापन---

कब हो सकता है इसका उद्घाटन?

मेरठ से बदायूं तक पहले सेक्टर में 129 km की लंबाई में कुल 322 बड़े स्ट्रक्चर शामिल हैं. सिंभावली समेत इन सभी पर काम पूरा हो चुका है. UPDA अधिकारियों के मुताबिक, दिसंबर में ट्रायल रन पूरे हो जाएंगे. फाइनल टेस्टिंग के बाद 15 जनवरी को प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे. एक्सप्रेसवे पर पांच जगहों पर फाइटर एयरक्राफ्ट लैंडिंग स्ट्रक्चर बनाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल इमरजेंसी में किया जा सकता है.

आने वाले साल में राज्य को गंगा एक्सप्रेसवे के रूप में प्रयागराज के लिए एक नया हाईवे मिलेगा. इस 594 km लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो चुका है. इससे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट में तेजी आएगी.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 06, 2025 08:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.