---विज्ञापन---

बिजनेस

द‍िवाली-छठ से पहले महंगी हो गईं इस रूट की फ्लाइट, ट‍िकट कराने से पहले यहां चेक करें रेट

अगर आप द‍िवाली या छठ के मौके पर हवाई जहाज से घर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा रुकें. क्‍योंक‍ि आने वाले त्‍योहारी मौसम में हवाई सफर महंगा हो गया है. यहां चेक करें.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Oct 11, 2025 10:39
द‍िवाली छठ से पहले हवाई ट‍िकट महंगे हो गए हैं. यहां चेक करें

त्योहारी सीजन से पहले, भारत के घरेलू विमानन बाजार में टिकटों की कीमतें बढ़ रही हैं, कुछ मार्गों पर किराए में 100-200% की वृद्धि दर्ज की गई है. भारत के सबसे व्यस्त शहरी गलियारे यात्रा की मांग, सीमित क्षमता और नियामक दबाव के मिश्रण से सबसे ज्‍यादा प्रभावित हैं, जिसके कारण हवाई किराए अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.

किराए क्यों बढ़ रहे हैं?

---विज्ञापन---

वैसे तो हवाई क‍िराए में इजाफे के कई कारण हैं, लेक‍िन अभी त्‍योहार है. दिवाली, छठ, पूजा और अन्य त्योहारों के लिए घर लौटने की योजना बना रहे यात्रियों की मांग चरम पर होती है. देर से बुकिंग से लागत बढ़ जाती है, खासकर प्रमुख मार्गों पर. एयरलाइनों के पास बेड़े और स्लॉट की उपलब्धता सीमित होती है, जिससे वे अपनी क्षमता का विस्तार सीमित कर पाती हैं.

प‍िछले कुछ द‍िनों में ईंधन के दाम में वृद्धि‍ देखी गई है. इसके अलावा रखरखाव, चालक दल और सहायक लागतों में भी बढ़ोतरी हुई है. ल‍िहाजा हवाई क‍िराए में भी वृद्ध‍ि देखने को म‍िल रही है. हालांक‍ि एयरलाइनों ने दिवाली से पहले विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 1,700 अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है.

---विज्ञापन---

इन 5 शहरों में सबसे ज्‍यादा प्रभाव‍ित हुआ हवाई क‍िराया

दिल्ली (इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली)

दिल्ली से मुंबई मार्ग भारत का सबसे व्यस्त मार्ग है, जहां भारी ट्रैफिक होता है और किराए में भी भारी बढ़ोतरी होती है. दिल्ली से कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद जाने वाली उड़ानों में भी कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बीओएम)

मुंबई से दिल्ली मार्ग पर दबाव है, और मुंबई में ट्रैफ़िक की अड़चनें किराए में बढ़ोतरी को और बढ़ा रही हैं. मुंबई-बेंगलुरु और मुंबई-हैदराबाद मार्ग भी उच्च-मांग और उच्च-लागत वाले मार्गों में शामिल हैं.

बेंगलुरु (केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, बीएलआर)

दिल्ली-बेंगलुरु मार्ग शीर्ष घरेलू मार्गों में से एक है, और त्योहारों की मांग के कारण यहां किराए तेजी से बढ़ रहे हैं. बेंगलुरु से मुंबई के किराए में भी भारी वृद्धि देखी जा रही है.

कोलकाता (नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, सीसीयू)

दुर्गा पूजा से पहले, महानगरों से कोलकाता के लिए हवाई किराए लगभग दोगुने हो गए हैं. कोलकाता से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और अहमदाबाद के वापसी मार्गों पर किराए में वृद्धि देखी जा रही है.

हैदराबाद (राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद)

हैदराबाद से जयपुर, लखनऊ, दिल्ली, भोपाल, पटना और चंडीगढ़ के मार्गों पर किराए में 200% तक की वृद्धि देखी गई है. महानगरों से शहर की कनेक्टिविटी इसे भारी मूल्य दबाव का सामना करने वाला एक प्रमुख केंद्र बनाती है.

First published on: Oct 11, 2025 10:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.