---विज्ञापन---

Flight Cancelled: दिल्ली एयरपोर्ट पर रद्द हो सकती हैं एक हजार उड़ानें, जानिए क्यों?

Flight Cancelled: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन से पहले हजारों से अधिक उड़ानें या तो रद्द हो सकती हैं या फिर उनके शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने एयरलाइंस को शहर में सितंबर में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रीक्वेंसी में एक चौथाई कटौती करने का निर्देश […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 26, 2023 16:33
Share :
DELHI AIRPORT RUSH

Flight Cancelled: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन से पहले हजारों से अधिक उड़ानें या तो रद्द हो सकती हैं या फिर उनके शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने एयरलाइंस को शहर में सितंबर में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रीक्वेंसी में एक चौथाई कटौती करने का निर्देश दिया है। ET के मुताबिक, यह आदेश दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग की कमी के कारण आया है।

इसके अतिरिक्त, सरकार ने शिखर सम्मेलन के मद्देनजर एयरलाइंस से अपने कुछ विमानों को दूसरे शहरों के हवाई अड्डों पर ट्रांसफर करने के लिए कहा है। बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन 9 सितंबर से दिल्ली में होगा।

---विज्ञापन---

इस बीच, एयरलाइन के अधिकारियों ने देशव्यापी नेटवर्क पर असर पड़ने की चेतावनी दी है, जिससे उड़ान रद्द हो सकती है क्योंकि दिल्ली भारत का प्राथमिक हवाई अड्डा है।

कौन-कौन आएगा भारत?

G20 शिखर सम्मेलन के लिए, 50 से अधिक विमान शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में उड़ान भरेंगे, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, यूके के पीएम ऋषि सुनक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आदि शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

दिल्ली एयरपोर्ट पार्किंग

भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डे में लगभग 220 पार्किंग स्टैंड हैं और हवाई यातायात में वृद्धि के कारण, सभी भरे हुए हैं। हाल ही में इंजन संबंधी समस्याओं और गोफर्स्ट के दिवालियापन के कारण स्थिति और खराब हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर 8 सितंबर को रात 12 बजे से रात 12 बजे तक और 10 सितंबर को शाम 6 बजे से अगले दिन (9 सितंबर) रात 12 बजे तक उड़ानें कम करनी होंगी, क्योंकि अधिकांश G20 प्रतिनिधि इन घंटों के दौरान अंदर और बाहर उड़ान भरेंगे।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 26, 2023 04:33 PM
संबंधित खबरें