---विज्ञापन---

PhonePe से कैसे भरें ITR? CA को नहीं देनी पड़ेगी मोटी फीस

File Income Tax Return via PhonePe: अगर आपने भी अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न या आईटीआर फाइल नहीं किया है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप इसे आसानी से घर बैठे फाइल कर सकते हैं। बस आपके पास PhonePe का ऐप होना चाहिए। जानें PhonePe से कैसे फाइल करें ITR?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 29, 2024 18:41
Share :
File ITR Through PhonePe
File ITR Through PhonePe

File ITR Through PhonePe: देशभर में इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले लोगों की संख्या काफी है और इसे लेकर लोग जागरूक भी हैं। इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। इस बार टैक्सपेयर 31 जुलाई तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न यानी आईटीआर फाइल कर सकते हैं। अगर आप भी ITR फाइल करने के लिए CA को मोटी फीस देते हैं तो आपका यह काम घर बैठे चुटकियों में हो सकता है। आप अपने फोन में PhonePe ऐप से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं।

PhonePe से कैसे फाइल करें ITR?

आप अपना आईटीआर मोबाइल फोन से ही आसानी से भर सकते हैं। बस आपके पास PhonePe का ऐप होना चाहिए।

---विज्ञापन---
  1. सबसे पहले अपने फोन में PhonePe का ऐप इनस्टॉल कर लें।
  2. अब होम पेज पर इनकम टैक्स आइकॉन पर जाएं।
  3. अपना असेसमेंट ईयर सेलेक्ट कर लें।
  4. पैन कार्ड की डिटेल्स और फॉर्म 16 में दी गई जानकारी भरें।
  5. अब जितना टैक्स भरना है वह अमाउंट दर्ज करें।
  6. पेमेंट मोड का सिलेक्शन करना होगा। इसके बाद अपना पेमेंट करें।
  7. इस तरह मात्र दो वर्किंग डेज में आपका टैक्स अमाउंट इनकम टैक्स के पोर्टल में अपडेट हो जाएगा।

PhonePe ऐप से इनकम टैक्स भरने के फायदे

  1. यह वेबसाइट पर लोड कम करता है और तकनीकी समस्याओं को भी ठीक करता है।
  2. यूजर्स इनकम टैक्स पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट 45 दिन का इंटरेस्ट-फ्री समय और बैंक की पॉलिसी के आधार पर रिवॉर्ड पॉइंट के साथ आता है।
  4. यह सेवा सुरक्षा देती है और यूजर-फ्रेंडली भी है।
  5. टैक्सपेयर फोन पे का इस्तेमाल करके सीधे सेल्फ-असेसमेंट और एडवांस टैक्स का भुगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OLA Cabs के CEO ने 4 महीने में ही दे दिया इस्तीफा, बड़ी छंटनी भी कर सकती है कंपनी

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Apr 29, 2024 06:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें