Festive Season Money Saving Tricks: गणेश चतुर्थी के साथ ही त्योहारों की लाइन लग जाती है। कुछ ही दिनों में नवरात्रि, फिर दशहरा और करवा चौथ के बाद दिवाली जैसे फेस्टिवल आ जाएंगे। सभी फेस्टिवल सीजन खुशियों की बहार के साथ लोगों की जेब पर भी असर करने के लिए तैयार होते हैं। एक तरफ लंबी खर्चों की लिस्ट होती है तो दूसरी ओर परिवार की खुशियों का ख्याल रखने के लिए उन्हें शॉपिंग करवाना भी जरूरी होता है। ज्यादातर लोगों के लिए दशहरे से लेकर दिवाली के फेस्टिव सीजन खास होते हैं, क्योंकि ये कई तरह के ऑफर्स के साथ होते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में ज्यादातर लोगों के लिए शॉपिंग का अहम जरिया कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म होते हैं, जिनमें फ्लिपकार्ट (Flipkart Festive Sale) और अमेजन (Amazon Festive Sale) शामिल हैं। जबकि, कुछ लोगों के लिए क्रेडिट कार्ड भी सस्ते में शॉपिंग करने का एक जरिया माना जाता है। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन सस्ते में शॉपिंग करना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड के 5 टिप्स को अपना सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें- WhatsApp से सिर्फ Metro Ticket बुकिंग ही नहीं, मिलेंगे ये भी 3 फायदे
1. सही क्रेडिट कार्ड का करें चयन
क्रेडिट कार्ड को लेने के दौरान एक अच्छे ऑप्शन पर जरूर गौर करें। कार्ड की सुविधाओं और शर्तों पर भी जरूर ध्यान दें। साथी ही क्रेडिट कार्ड का चयन करते समय अपनी जरूरतें और ऑफर्स पर भी ध्यान दें।
2. क्रेडिट कार्ड का किस तरह करें यूज?
ग्राहकों को लुभाने के लिए बैंक या कंपनियों की ओर से तरह-तरह के ऑफर्स दिए जाते हैं। इनमें छूट के अलावा कई तरह के रिवॉर्ड बेनिफिट्स शामिल होते हैं। जबकि, कुछ कार्ड्स कम ब्याज, जीरो परसेंट APR, बोनस पॉइंट जैसे बेनिफिट्स शामिल हो सकते हैं।
3. रोजमर्रा खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड का करें यूज
आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल हर दिन के खर्चों के लिए भी कर सकते हैं। ऐसे में आपको अधिक ऑफर्स और रिवॉर्ड्स पॉइंट का फायदा मिल सकता है। इसके जरिए आप फ्यूचर में शॉपिंग के दौरान अधिक सेविंग करने के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. क्रेडिट कैटेगरी का रखें ध्यान
कई कैटेगरी में क्रेडिट कार्ड को अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ दिया जाता है, जिसका ध्यान रखना जरूरी है। इन कैटेगरी में शॉपिंग या अन्य तरह की सर्विस के तहत छूट, कैशबैक या ऑफर्स का फायदा मिलता है।
5. साइनअप से पाएं फायदा
कई क्रेडिट कार्ड देने वाली कंपनी और बैंक अपने ग्राहकों को साइनअप बोनस भी देती है, जिसे Welcome Bonus के तहत पेश किया जाता है। इस बोनस के जरिए साइनअप करने पर कैश अवॉर्ड बेनिफिट मिलता है, जो आमतौर पर 500 से 1000 रुपये तक का हो सकता है।