PF Interest Rates: सरकार इस समय मिडिल क्लास पर मेहरबान नजर आ रही है। पहले, बजट में वित्त मंत्री ने 12 लाख की इनकम को टैक्स फ्री किया। इसके बाद रिजर्व बैंक ने पांच साल के लंबे इंतजार के बाद रेपो रेट में कटौती करके सस्ते लोन की रास्ता खोला और अब एक और बड़ी घोषणा की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि सरकार नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाने पर विचार कर रही है।
28 को है बैठक
28 फरवरी को केंद्रीय श्रम मंत्री की अध्यक्षता में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय बोर्ड ट्रस्टी की बैठक रखी गई है। इस बैठक में इम्प्लॉयर एसोसिएशन और ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में PF पर ब्याज बढ़ाने को लेकर कोई फैसला हो सकता है। हालांकि, बैठक के एजेंडे को लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इसलिए बढ़ी उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर को अंतिम रूप देना अभी बाकी है, लिहाजा बैठक में इस पर कोई सहमति बन सकती है। EPFO ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएफ जमा पर ब्याज दर 8.25% निर्धारित की थी, जो 2022-23 के 8.15% से अधिक थी। ऐसे में इसकी संभावना बढ़ गई है कि इस बार भी ब्याज दरों में इजाफा देकर नौकरीपेशा लोगों को अतिरिक्त राहत दी जाए।
यह भी पढ़ें – मार्केट अलर्ट: SEBI से आईं 2 बड़ी खबरें, चूक गए तो कहीं पछताना न पड़ जाए
राहत दर राहत
सरकार इस समय खपत बढ़ाने पर फोकस कर रही है, ताकि अर्थव्यवस्था को सहारा मिल सके। आम बजट में 12 लाख रुपये की कमाई को टैक्स के दायरे से बाहर इसी उद्देश्य से रखा गया है। सरकार का मानना है कि जब लोगों के पास कुछ अतिरिक्त पैसा बचेगा, तो वे ज्यादा खर्चा करेंगे, जिससे खपत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा। बजट में मिली इस राहत के बाद रिजर्व बैंक ने भी रेपो रेट में कटौती करके लोगों को फायदा पहुंचाया है। RBI के इस कदम से लोन सस्ते होंगे और EMI के बोझ में भी कुछ कमी आएगी।