---विज्ञापन---

बिजनेस

Donald Trump की ताजपोशी का गवाह बने, इन 5 अरबपतियों ने अब तक गंवाए 209 अरब डॉलर!

Billionaires Lose Wealth: डोनाल्ड ट्रंप के नए कार्यकाल में अमेरिकी बाजार में उथल-पुथल मची हुई है। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से अर्थव्यवस्था को नुकसान की आशंका के बीच शेयर बाजार गिर रहा है और अरबपतियों की दौलत भी नीचे आ रही है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 12, 2025 16:55
Elon-Musk-Donald-Trump
एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप।

Billionaires News: डोनाल्ड ट्रंप ने जब 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली, तब इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए कई अरबपति मौजूद थे। एलन मस्क, जेफ बेजोस और मार्क जुकरबर्ग जैसे अरबपतियों के चेहरे पर उस समय बड़ी स्माइल थी, क्योंकि ‘न्यू अमेरिका’ की उम्मीद में उनकी संपत्ति का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ रहा था। हालांकि, अब तस्वीर काफी हद तक बदल गई है।

क्या बीत गया अच्छा समय?

कैपिटल रोटुंडा में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने 5 प्रमुख कारोबारियों ने तब से लेकर अब तक काफी दौलत गंवा दी है। इसमें टॉप पर एलन मस्क हैं, जो इस समय डोनाल्ड ट्रंप सरकार का हिस्सा हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इन अरबपतियों की संयुक्त संपत्ति में 209 अरब डॉलर की गिरावट आई है। ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने और सत्ता संभालने के बीच का समय इनके लिए काफी अच्छा रहा था, लेकिन उसके बाद परिस्थितियां तेजी से बदलनी लगीं।

---विज्ञापन---

अमेरिकी बाजार धराशायी

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की जीत से अमेरिका में एक नया विश्वास उत्पन्न हुआ था। इस विश्वास से यूएस स्टॉक मार्केट तेजी से भाग रहा था। खासतौर पर S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और प्रमुख लिस्टेड कंपनियों के शेयर उड़ान पर थे। एलन मस्क की टेस्ला के शेयरों ने शानदार बढ़त हासिल की। फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट की लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH के शेयर 7% उछले और उनकी दौलत में 12 अरब की वृद्धि हुई। इसी तरह, जुकरबर्ग के मेटा प्लेटफॉर्म का शेयर भी अच्छी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा।

---विज्ञापन---

टैरिफ नीतियों को लेकर चिंता

अब तस्वीर पूरी तरह बदल गई है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से अमेरिकी बाजार धराशायी हो गया है। टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और अरबपतियों की दौलत का पहाड़ भी दरक रहा है। तमाम एक्सपर्ट्स कह चुके हैं कि डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां अर्थव्यवस्था के लिहाज से अच्छी नहीं हैं। दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक का कहना है कि ट्रंप की ट्रेड नीतियों से मुद्रास्फीति बढ़ेगी, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा।

एलन मस्क को बड़ा नुकसान

डोनाल्ड ट्रंप के सबसे खास और उनकी सरकार का हिस्सा एलन मस्क को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ 17 दिसंबर 2024 को 486 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी। उनकी संपत्ति में उछाल काफी हद तक टेस्ला के स्टॉक की वजह से आया, जो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद लगभग दोगुना हो गया। हालांकि, अब टेस्ला का शेयर उस बढ़त को गंवा चुका है। दरअसल, मस्क के राजनीतिक जुड़ाव के कारण यूरोपीय उपभोक्ता टेस्ला से दूर होते जा रहे हैं। जर्मनी में, टेस्ला की बिक्री 2024 की शुरुआत में 70% से अधिक गिर गई। इसी तरह चीन में भी कंपनी की बिक्री गिरी है। नतीजतन टेस्ला के शेयर गिर रहे हैं और मस्क की दौलत भी। फिलहाल एलन मस्क की नेटवर्थ 307 अरब डॉलर है।

सभी ने कुछ न कुछ गंवाया

अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 17 जनवरी से अब तक अमेजन के शेयरों में करीब 14% की गिरावट आई है। डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान बेजोस उनसे कुछ मुद्दों को लेकर भिड़ गए थे, लेकिन इस बार वह ट्रंप के नजदीक आने की कोशिश करते दिखे। उनकी कंपनी अमेजन ने दिसंबर में ट्रंप के Inauguration Fund में 1 मिलियन डॉलर का डोनेशन भी दिया। 218 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक बेजोस इस साल अब तक 21.2 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। इसी तरह, सर्गेई ब्रिन की दौलत इस साल कम होकर 140 अरब डॉलर रह गई है। मार्क जुकरबर्ग और बर्नार्ड अरनॉल्ट को भी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, हाल के दिनों में इनकी संपत्ति में उछाल भी आया है।

यह भी पढ़ें – Donald Trump से Stock और Crypto मार्केट नाराज, Gold की चमक बरकरार, अब आगे क्या?

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 12, 2025 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें