Elon Musk Starlink: भारत में एयरटेल और जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में अपना कब्जा किया हुआ है। लेकिन अब एक ऐसे कारोबारी की एंट्री होने वाली है जो इस कंपटीशन को आगे के लेवल पर ले जाने का माद्दा रखता है। दरअसल दोनों जिओ और एयरटेल को टक्कर देने के लिए एलन मस्क एंट्री करने वाले है। अपनी स्टारलिंक कंपनी की बदौलत मुकेश अबानी और मित्तल के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं आज के इस आर्टिकल में।
Battle for the Stars: Musk to Take On Ambani as Licence Granted for 🇮🇳 Broadband Services
---विज्ञापन---Starlink is on the verge of being able to roll out satellite services in India, once final security checks are complete. (ET)
Previously, Elon Musk’s firm had failed to meet criteria on… pic.twitter.com/zz1feJ1iyh
---विज्ञापन---— RT_India (@RT_India_news) November 8, 2023
भारत में बन जाएगी तीसरी कंपनी
पहले बात खबर की और खबर ये है कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में कारोबार का लाइसेंस मिलने वाला है। लाइसेंस मिलने के बाद स्टारलिंक भारत में सैटेलाइट और डाटा कम्युनिकेशन सर्विसेज की शुरुआत करेगी। अभी की बात करें तो विश्वभर के 60 देशों में स्टारलिंक अपनी सर्विस दे रही है। भारत की बात करें तो अभई तक जियो और एयरटेल पास ही सैटेलाइट और डाटा कम्युनिकेशन का लाइसेंस है। जिसमें जियो की सैटकॉम के साथ एयरटेल की वनवेब शामिल है।
पिछले साल नहीं मिल सका था लाइसेंस
लेकिन अब ये लाइसेंस इन दोनों के अलावा एलन मस्क की स्टारलिंक को भी मिलने जा रहा है। वैसे भारत में आने की ये मस्क की दूसरी कोशिश है। आपको याद होगा कि पिछले साल मस्क को भारत में लाइसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पाया था। फिर भी कंपनी ने प्री बुकिंग स्टार्ट कर दी थी। जिसके बाद कंपनी को पैसा लौटाना पड़ा था। लेकिन इस बार हालत दूसरे नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Adani ने चली 14,000 करोड़ की बड़ी चाल, ग्रीन एनर्जी के बनेंगे बादशाह!
इससे पहले मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुकेश अंबानी की जिओ ने भी अपने स्पेस फाइबर को लॉन्च किया था। और अब मस्क की कंपनी की एंट्री हो रही है, यानी कह सकते हैं कि सर्विस देने से पहले कंपनी एक दूसरे के सामने आ चुकी हैं। खैर, कुछ भी हो इतना तो साफ है कि इससे ग्राहकों का ही फायदा होना है, क्योंकि जितनी प्राइस वॉर होगी, उतने ही किफायती नेट मिलेगा।