---विज्ञापन---

ऐसी है Elon Musk की लाइफ, व्रत करते हैं, ऑफिस में ही सोते हैं और इन बीमारियों से भी हैं परेशान

Twitter को खरीदने के बाद से Tesla के सीईओ Elon Musk की लाइफ बहुत बिजी हो गई है। ट्विटर खरीदने के बाद से इसकी यूजर पॉलिसी में लगातार किए जा रहे बदलावों तथा कंट्रोवर्सियल डिसीजन्स के चलते यूजर उन्हें अपने निशाने पर ले रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्हें स्पेस एक्स, टेस्ला और अन्य कंपनियों को […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Jul 27, 2023 15:41
Share :
Elon Musk, Twitter, Tesla, Elon Musk Lifestyle,
Image Credit: wikimedia commons

Twitter को खरीदने के बाद से Tesla के सीईओ Elon Musk की लाइफ बहुत बिजी हो गई है। ट्विटर खरीदने के बाद से इसकी यूजर पॉलिसी में लगातार किए जा रहे बदलावों तथा कंट्रोवर्सियल डिसीजन्स के चलते यूजर उन्हें अपने निशाने पर ले रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्हें स्पेस एक्स, टेस्ला और अन्य कंपनियों को भी संभालना होता है। ऐसे में उनकी लाइफ स्टाइल भी काफी बिजी हो गई है। आइए जानते हैं कि एलन मस्क किस तरह अपनी लाइफ को मैनेज कर रहे हैं।

हफ्ते में 120 घंटे काम करते हैं

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि हफ्ते में लगभग 80 से 90 घंटे काम करते हैं। हालांकि अक्टूबर 2022 में ट्वीटर खरीदने के बाद से उनका रुटीन और भी ज्यादा बिजी हो गया है। अब वह एक हफ्ते में करीब 120 घंटे (रोजाना लगभग 17 घंटे) काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मस्क रात को करीब 3 बजे सोते हैं और सुबह 9 या 9.30 बजे उठ जाते हैं। इस तरह वह रोजाना करीब छह घंटे की नींद लेते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: X In, Bird Out: Elon Musk के ट्विटर का बदला Logo, इस नए URL से खुलेगा Twitter

Twitter ऑफिस में ही सोते हैं, जागते हैं, काम करते हैं, फिर सो जाते हैं

ट्वीटर को ओवरटेक करने के बाद से उनकी लाइफ बहुत ज्यादा बिजी हो चुकी है। उन्होंने अपने ऑफिस में ही बिस्तर लगवा लिया है। साथ ही अपने सभी कर्मचारियों के लिए भी ऑफिस में ही सोने की व्यवस्था करवा दी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं ऑफिस में ही सोता हूं, जागता हूं, काम करता हूं और फिर थक के सो जाता हूं।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, “ऐसा ज्यादा लंबा नहीं चल सकता है, लेकिन अभी दूसरी कोई च्वॉइस भी नहीं है। एक बार ट्वीटर पूरी तरह सही चलने लग जाए फिर लाइफ नॉर्मल हो जाएगी। ”

व्रत भी रखते हैं

गत वर्ष एक ट्वीट करते हुए मस्क ने जानकारी दी थी कि वह व्रत (इंटरमिटेंट फास्टिंग) भी करते हैं। उनका वजन ज्यादा होने पर उनके एक मित्र ने फास्ट रखने की सलाह दी थी। इसके बाद उन्होंने फास्टिंग शुरू की। इससे उन्हें लाभ भी हुआ है।

नहीं लेते हैं कैफीन और कॉफी

स्वस्थ रहने के लिए Elon Musk कैफीन भी अवॉइड करते हैं। यही वजह है कि वह कॉफी भी नहीं पीते हैं। इसके साथ ही कैफीन रहित एनर्जी ड्रिंक लेते हैं। एक बार उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी बेडसाइड टेबिल की फोटो भी ट्वीटर पर शेयर की थी।

कमरदर्द से भी हैं परेशान Elon Musk

आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि एलन भी कमर दर्द और गर्दन के दर्द से भी परेशान रहते हैं। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा उनके बहुत ज्यादा बिजी शेड्यूल के चलते होगा। लेकिन मस्क ने ट्वीट में बताया कि उन्होंने एक बार सूमो पहलवार से कुश्ती की थी और उसे उठा कर पटक दिया था। इसकी वजह से उनकी स्पाइन क्षतिग्रस्त हो गई और उन्हें कमरदर्द की शिकायत रहने लगी है।

डायबिटीज की दवा भी लेते हैं

एलन मस्क हेल्दी रहने और वेट कम करने के लिए नियमित रूप से व्रत करते हैं। साथ ही वह FDA द्वारा अप्रुव की गई डायबिटीज की एक दवा Wegovy भी उपयोग करते हैं। यह एक इंजेक्टेबल दवा है जो टाइप 2 डायबिटीज सही करने के लिए उपयोग की जाती है। आपको बता दें कि बहुत से दूसरे सेलेब्रिटीज ने भी वजन कम करने के लिए इस दवा को चमत्कारी दवा बताया है।

HISTORY

Written By

Sunil Sharma

First published on: Jul 27, 2023 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें