नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) के अधिकारिक मालिक होते ही एलन मस्क (Elon Musk) एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने ट्विटर के कई प्रमुख अधिकारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। खबरों के मुताबिक एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और कानूनी नीति, ट्रस्ट और सुरक्षा के प्रमुख विजया गड्डे को कंपनी से निकाल दिया है।
अभी पढ़ें – Gold Price Today 27 October: दिवाली के बाद सोने और चांदी में तेजी, दिल्ली-मुंबई से लखनऊ तक ये है रेट
ट्विटर के लिए बोली लगाने के बाद से ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल के साथ एलन मस्क का विवाद चल रहा था। वहीं विजया गड्डे ने ही डोनाल्ड ट्रम्प को स्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया था। अब एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद के इन लोगों ने कंपनी छोड़ दी है।
JUST IN: AP sources: Elon Musk has taken control of Twitter and ousted three top leaders https://t.co/y2COklNyC5
---विज्ञापन---— The Washington Times (@WashTimes) October 28, 2022
गौरतलब है कि ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कल गुरुवार को सोशल मीडिया मंच ट्विटर मुख्यालय में टहलते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को पूरा करने के लिए शुक्रवार की समयसीमा से दो दिन पहले बुधवार को यह वीडियो साझा किया था।
Entering Twitter HQ – let that sink in! pic.twitter.com/D68z4K2wq7
— Elon Musk (@elonmusk) October 26, 2022
एलन मस्क ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल में भी बदलाव किया है और अपने निजी विवरण में ‘ट्वीट प्रमुख’ लिखा है। उन्होंने अपनी प्रोफ़ाइल पर अपने स्थान को भी बदलकर ट्विटर मुख्यालय कर दिया है। मस्क को वीडियो में मुख्यालय के परिसर में एक ‘सिंक’ ले जाते हुए देखा जा सकता है।
अभी पढ़ें – Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, Sensex 60,000 के पार तो Nifty 17800 के उपर
आपको बता दें कि एलन मस्क के पास 27 अक्तूबर तक 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने या कोर्ट ट्रायल का सामना करने की डेडलाइन थी और उन्होंने कंपनी खरीदने का विकल्प अपनाया।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें