---विज्ञापन---

बिजनेस

ट्रंप टैरिफ पर आ गई वो खबर, जिसका दुनिया को था इंतजार, अब दौड़ेगा बाजार!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ विवाद सुलझाने के संकेत दिए हैं। ट्रंप ने कहा है कि चीन पर लगाए गए टैरिफ में कमी की जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टैरिफ जीरो नहीं होगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस रुख से दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर जल्द खत्म होने की उम्मीद है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 23, 2025 09:49
Donald Trump
Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के प्रति नरमी का संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि चीन पर टैरिफ कम होगा, लेकिन उसे जीरो नहीं किया जाएगा। टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप के इस नरम रुख से अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव में कमी की उम्मीद है। यह खबर पूरी दुनिया के लिए खुशखबरी की तरह है, जो दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच ट्रेड वॉर से सकते में आ गई है।

क्या कहा डोनाल्ड ट्रंप ने?

यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ फाइनल टैरिफ रेट काफी कम हो जाएगा। यह इतना अधिक नहीं होगा। बता दें कि चीन और अमेरिका लगातार एक-दूसरे के खिलाफ टैरिफ कार्रवाई कर रहे हैं। उनके बीच ट्रेड वॉर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। तमाम एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि अगर दुनिया की इन दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच विवाद जल्द नहीं सुलझता, तो पूरी दुनिया पर इसका असर पड़ सकता है और बाजार दबाव में आ सकते हैं।

---विज्ञापन---

ट्रंप को हो गया अहसास

अब जब अमेरिका ने नरमी के संकेत दिए हैं, तो इससे बाजार को बूस्ट मिल सकता है और वो फुल स्पीड से दौड़ लगा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों को नए टैरिफ पर 90 दिनों की राहत दी हुई है, लेकिन उन्होंने चीन को इस लिस्ट से बाहर रखा है। चीन के लिए अमेरिका बड़ा बाजार है और अमेरिकी उपभोक्ता काफी हद तक चीनी सामान पर निर्भर हैं। ऐसे में ट्रेड वॉर दोनों के लिए घाटे का सौदा है। डोनाल्ड ट्रंप को भी अब इसका अहसास हो गया है, इसलिए उन्होंने नरमी के संकेत दिए हैं।

जल्द होगा समझौता!

इससे पहले, मंगलवार को अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने भी टैरिफ गतिरोध जल्द खत्म होने के संकेत दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इन्वेस्टर समिट में उन्होंने कहा कि चीन के साथ टैरिफ गतिरोध लंबा नहीं चलेगा और उम्मीद है कि स्थिति जल्द सामान्य हो जाएगी। बेसेंट ने कहा कि फिलहाल दोनों देशों के बीच कोई औपचारिक बातचीत शुरू नहीं हुई है, लेकिन एक समझौते की संभावना है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Bitcoin पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, इस साल 2 लाख डॉलर के पार जाएगी कीमत!

First published on: Apr 23, 2025 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें