Diwali Muhurat Trading: भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है। दिवाली को सिर्फ एक दिन बाकी है। यानी कल भारत वर्ष में दिवाली का शानदार आयोजन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आपके पास भी मौका है कि 1 घंटे में लखपति बन जाएं। जी हां। दरअसल वह मौका आपको दे रहा है दिवाली मूहूर्त ट्रेडिंग, जिसमें रविवार के दिन शेयर बाजार में सिर्फ 1 घंटे के लिए ट्रेडिंग की जाएगी। अगर आपने अच्छी शेयरों पर दांव खेला तो फिर इस दिवाली मालामाल होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं कि इस दिवाली मूहूर्त ट्रेडिंग में आप किन शेयरों पर अपनी नजर रख सकते हैं।
पहले जान लें समय
जैसा आप जानते हैं कि दिवाली मूहूर्त ट्रेडिंग हर साल मनाया जाता है। यानी दिवाली के दिन स्पेशली 1 घंटे के लिए शेयर बाजार खुलता है, इस दिवाली की बात करें तो 6:15 बजे से शाम के 7:15 बजे तक ट्रेडिंग विंडो खुली रहेगी। जिसके तहत बिकवाली और खरीदारी की जा सकती है। पिछले 5 सालों से शेयर बाजार इस 1 घंटे में जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। इस बार तो उम्मीद है 700 से 800 अंक की बढ़त बाजार को मिल सकती है।
ये होंगे हॉट शेयर
पिछली दिवाली पर बाजार को 500 अंक की बढ़त हासिल हुई थी, अब शेयर की बात करें तो आप अपनी नजर रिलायंस, टाटा मोटर्स, जोमैटो, टीसीएस, बजाज फाइनेंस पर रख सकते हैं। यह वह शेयर हैं जिन पर खरीदारी के चांस ज्यादा है।
यह भी पढ़ें- मस्क देंगे JIO से भी सस्ता 5G इंटरनेट, ग्राहकों की तो मौज आ गई!
लंबे समय के लिए करें निवेश
वहीं अगर आपने यह शेर पहले ही ले रखे हैं तो अभी हॉल की पोजीशन बनाए रखें क्योंकि इन सभी शहरों के दाम हाई लेवल पर जाने हैं उसके बाद आप अपना प्रॉफिट बुक कर सकते हैं अगर फ्रेश एंट्री आप कर रहे हैं तो एक बात का ध्यान जरूर रखें कि लंबे समय के लिए इन शेरों को अपने पोर्टफोलियो में रखना फायदेमंद साबित हो सकता है