---विज्ञापन---

Delhi Metro यात्रियों के लिए खुशखबरी! नए रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, दिल्ली से हरियाणा का सफर होगा आसान

Delhi Haryana Metro Project: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली से हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली मेट्रो के 26.46 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 7, 2024 11:02
Share :
Delhi metro
Delhi metro

Delhi Haryana Metro Project: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण-IV परियोजना के 26.463 किलोमीटर के रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दी है। ये फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लिया गया। इससे दिल्ली और पड़ोसी हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी अच्छी होगी। कॉरिडोर को मंजूरी की तारीख से लगभग 4 साल के अंदर इसका काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रोजेक्ट को 6,230 करोड़ रुपये में पूरा किया जाएगा।

कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

इससे शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) – रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगा। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिमी हिस्सों जैसे नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों आदि में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इसमें 21 स्टेशन शामिल होंगे और कॉरिडोर के सभी स्टेशन एलिवेटेड बनाए जाएंगे। ये रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन को दिल्ली के रास्ते हरियाणा के नाथूपुर से भी जोड़ने का काम करेगा। जिससे पूरे दिल्ली क्षेत्र में कनेक्टिविटी को काफी बढ़ावा मिलेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: स्पीड में ‘बुलेट की बाप’ होगी ये ट्रेन, रेल मंत्री ने शेयर किया हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक का वीडियो

21 मेट्रो स्टेशन कौन से?

चरण-IV परियोजना का यह नया कोरिडोर एनसीआर में दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करेगा। साथ ही इससे अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। रेड लाइन के इस विस्तार से सड़कों पर भीड़ कम रहेगी, गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण कम होगा। इस पूरे खंड में 21 स्टेशन शामिल होंगे। इस कॉरिडोर पर बनने वाले स्टेशन- रिठाला, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32,  रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, बवाना औद्योगिक क्षेत्र – 1 सेक्टर 3,4,  रोहिणी सेक्टर 35,  रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र – 1 सेक्टर 1,2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथपुर होंगे।

---विज्ञापन---

यह कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो का हरियाणा में चौथा विस्तार होगा। वर्तमान में, दिल्ली मेट्रो हरियाणा के गुरुग्राम, बल्लभगढ़ और बहादुरगढ़ तक संचालित होती है। अभी चरण-IV (3 Priority Corridors) के निर्माण का काम चल रहा है। जिसमें 65.202 किमी का रूट और 45 स्टेशन शामिल हैं। अब तक 56% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इसका काम मार्च 2026 तक पूरा हो सकता हैं। अलावा, 20.762 किलोमीटर वाले दो और कॉरिडोर को भी मंजूरी मिली है।

ये भी पढ़ें: Railway ने दी Mata Vaishno Devi के भक्तों को खुशखबरी! खिल उठेंगे श्रद्धालुओं के चेहरे

 

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 07, 2024 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें