---विज्ञापन---

DDA Housing Scheme: दिल्ली में 700 सस्ते फ्लैट्स की स्कीम, जानें कौन कर सकता अप्लाई

DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) इसमें श्रमिक आवास योजना 2025 लेकर आया है, जिसके तहत सस्ते में मजदूरों को घर दिए जाएंगे। जानिए योजना से जुड़ी पूरी डिटेल।

Edited By : Shabnaz | Updated: Jan 9, 2025 11:08
Share :
DDA Housing Scheme 2025

DDA Housing Scheme 2025: आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए सरकार कई स्कीम लेकर आती है। नए साल पर दिल्ली विकास प्राधिकरण ने तीन नई योजनाएं निकाली हैं, जिसमें सस्ते दाम में फ्लैट्स दिए जा रहे हैं। श्रमिक आवास योजना 2025, सबका घर आवास योजना और स्पेशल हाउसिंग योजना अलग-अलग वर्गों के लिए लाई गई हैं। आज हम श्रमिक आवास योजना 2025 की बात करेंगे, इसमें कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं और कैसे, जानिए सबकुछ।

क्या है श्रमिक आवास योजना?

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) श्रमिकों के लिए 25% छूट के साथ श्रमिक आवास योजना 2025 का ऐलान किया है। यह ऑफर उन श्रमिकों के लिए है जो 31.12.2024 को या उससे पहले बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत रजिस्टर्ड लोगों को भी इस डिस्काउंट का लाभ मिलेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली में खरीदें सस्ता घर, 8 लाख से शुरू हो रही कीमत, देखें पूरी डिटेल

योजना से जुड़ी मुख्य बातें

इस योजना में भवन और निर्माण श्रमिक भाग ले सकते हैं, जो 31.12.2024 को या उससे पहले दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (DBOCWWB) के साथ रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सभी पंजीकरणकर्ता भी इसका लाभ लेने के पात्र होंगे। फ्लैट की आवंटन प्रक्रिया लॉटरी के जरिए नहीं होगा बल्कि पहले आओ पहले पाओ (पहले आओ, पहले पाओ) के आधार पर की जाएगी।

---विज्ञापन---

DDA Housing Scheme 2025

कैसे करनी है बुकिंग?

रजिस्ट्रेशन और बुकिंग केवल डीडीए वेबसाइट से ऑनलाइन की जा सकती है। अगर फ्लैट खरीदने के लिए आपके पास पूरे पैसे नहीं हैं तो इसके लिए लोन की सुविधा भी मिल जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी 2025 से शुरू हो गए हैं और बुकिंग 15 जनवरी से शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन में 2500 रुपये और बुकिंग में 50 हजार रुपये राशि जमा करनी होगी। बुकिंग की आखिरी डेट 31 मार्च 2025 रखी गई है।

किस कीमत के होंगे फ्लैट?

डीडीए ने यह 700 फ्लैट्स निकाले नरेला पॉकेट 3, 4, 5, 6 सेक्टर में निकाले हैं। EWS वर्गों के लिए बनाए गए इन फ्लैट्स की कीमत 11. 54 लाख से 11.67 लाख है, लेकिन 25 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत 8.65 लाख तक होगी।

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme: जनवरी 2025 में ई-नीलामी के लिए तैयार नोएडा के प्लॉट, जानिए पूरी डिटेल

 

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Jan 09, 2025 11:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें