DDA Flat Scheme : अगर आप दिल्ली में अपने आशियाने का सपना देख रहे हैं तो आपका यह सपना जल्दी पूरा होने वाला है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) कम और किफायती दर पर नई आवासीय योजना लाने जा रहा है। इसके अंतर्गत लोगों को कम कीमत पर फ्लैट ऑफर किए जाएंगे। इसके लिए DDA ने नई नीति बनाई है। इन फ्लैट की बुकिंग जल्दी शुरू की जाएगी। इस योजना में 500 से ज्यादा फ्लैट बेचने की बात चल रही है।
इस जगह पर होंगे फ्लैट
DDA की इस योजना के अंतर्गत ये फ्लैट दिल्ली के कई इलाकों में मौजूद हैं। दरअसल, DDA के दिल्ली के नरेला समेत कई जगहों पर EWS फ्लैट खाली हैं। DDA की नई योजना में इन फ्लैट को सभी लोगों के लिए शामिल किया गया है। अभी तक DDA इन फ्लैट्स के लिए सिर्फ उन्हीं लोगों के आवेदन स्वीकार करता था तो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) होते थे। लेकिन अब नई नीति में इन फ्लैट के लिए सभी लोगों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
15 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
ये EWS फ्लैट 1BHK के हैं। इनकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये है। कोई भी शख्स जो दिल्ली में फ्लैट खरीदना चाहता है, इनके लिए आवेदन कर सकता है। फ्लैट के साइज और दूसरी सुविधा के अनुसार कीमत में बढ़ोतरी होगी। इन फ्लैट्स की अधिकतम कीमत 20 लाख रुपये है। DDA इस स्कीम को एक महीने में लेकर आएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। DDA के मुताबिक इन फ्लैट की अंतिम कीमतें योजना शुरू होने के बाद मौजूद होंगी।
वेबसाइट से कर सकेंगे बुक
DDA फ्लैट से संबंधित पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर देती है। जब इस योजना को शुरू किया जाएगा, तो वेबसाइट पर सारी जानकारी दे दी जाएगी। इसे खरीदने के इच्छुक लोग इसी वेबसाइट से बुकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। DDA समय-समय पर आवासीय योजना निकालती रहती है जिसके बारे में वेबसाइट पर पूरी जानकारी मौजूद रहती है।
Quality and Timely Completion are our top priorities!
Vice Chairman and Engineer Member, DDA, conducted a site visit to take stock of the work so that #DDA Festival Housing Scheme project flats complete on time with high quality standards.#DDAHousing pic.twitter.com/ILX5HJM16M
— Delhi Development Authority (@official_dda) May 1, 2024
नई स्कीम में कई डिस्काउंट
इस स्कीम के अलावा DDA और भी आवासीय योजनाओं पर काम कर रहा है। DDA का फोकस सेल बढ़ाने पर है। इसके लिए DDA मार्केटिंग सुधार कर रहा है। फ्लैट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए कई तरह के डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। नरेला के फ्लैट्स पर आम लोगों को 15 फीसदी और सरकारी कर्मचारियों को 25 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर इस फ्लैट पर 15 फीसदी डिस्काउंट मिलता है तो इनकी कीमत 85 से 87 लाख रुपये के बीच रह सकती है। वहीं 25 फीसदी डिस्काउंट के साथ यह कीमत 75 से 77 लाख रुपये के आसपास रहेगी। इस डिस्काउंट का उद्देश्य पुराने फ्लैट्स को जल्दी से जल्दी बेचने का है ताकि DDA नए फ्लैट्स पर फोकस कर सके।
यह भी पढ़ें : सोना होगा और सस्ता! बजट में मिल सकती है खुशखबरी, चांदी पर यह पड़ेगा असर