---विज्ञापन---

बिजनेस

शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री! पहले दिन ही रॉकेट बना ये स्टॉक, जानिए कितनी दिखी तेजी

Crizac Ltd 9 जुलाई को शेयर बाजार में शानदार बढ़त के साथ लिस्ट हुआ और इतना ही नहीं स्टॉक ने अपने पहले कारोबारी दिन ही जबरदस्त तेजी दिखाई। इस दिन की बंद कीमत ₹307.45 (BSE डेटा) पर कंपनी का मार्केट कैप ₹5,379.84 करोड़ हो गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shalini Singh Updated: Jul 9, 2025 17:23
share market
शेयर मार्केट

Crizac Share Price: बी2बी एजुकेशन प्लेटफॉर्म क्रिजैक (Crizac Ltd) ने मंगलवार को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की। कंपनी का आईपीओ पहले ही निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा था और अब इसकी लिस्टिंग भी शानदार रही है। पहले ही दिन Crizac का स्टॉक रॉकेट की तरह भागा और निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ।

आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

2 से 4 जुलाई के बीच क्रिजैक का आईपीओ खुला था। इसका प्राइस बैंड ₹233 से ₹245 प्रति शेयर तय किया गया था। इस आईपीओ का आकार ₹860 करोड़ का था और ये पूरा का पूरा ओएफएस (Offer for Sale) था। यानी कंपनी को इससे सीधे कोई नया फंड नहीं मिला, लेकिन बाजार से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला। क्रिजैक के आईपीओ को लगभग 60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो बताता है कि सभी कैटेगरी के निवेशकों में इसके लिए जबरदस्त मांग थी।

---विज्ञापन---

लिस्टिंग डे पर दिखी शानदार तेजी

9 जुलाई को कंपनी के शेयर NSE पर ₹281 पर लिस्ट हुए जो इसके इश्यू प्राइस से 14.7% का प्रीमियम है। वहीं BSE पर यह ₹272 पर लिस्ट हुआ, जो 11% ऊपर था। दिनभर के कारोबार में शेयर ने ₹307.95 का ऊपरी स्तर छू लिया और अंत में 9.80% की तेजी के साथ ₹307.45 पर बंद हुआ। 9 जुलाई को बंद कीमत ₹307.45 पर कंपनी का मार्केट कैप ₹5,379.84 करोड़ हो गया।

कंपनी की वित्तीय सेहत मजबूत

क्रिजैक लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 में ₹849.5 करोड़ की आय और ₹152.93 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इसके साथ ही कंपनी ने 25% का EBITDA मार्जिन बनाए रखा है, जो किसी भी बी2बी कंपनी के लिए बेहद अच्छा संकेत है। इससे निवेशकों में कंपनी के फंडामेंटल्स को लेकर विश्वास और बढ़ा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:
Multibagger Stock: 16000% रिटर्न, 1 लाख रुपये बन गए 1.6 करोड़ – निवेशक हुए मालामाल!

क्या काम करती है Crizac Ltd?

Crizac एक टेक इनेबल्ड B2B शिक्षा प्लेटफॉर्म है। यह उन छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों से जोड़ती है जो पढ़ाई के लिए यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और न्यूजीलैंड जैसे देशों में जाना चाहते हैं। कंपनी का नेटवर्क 10,000 से ज्यादा एजेंटों तक फैला है और यह 75+ देशों के छात्रों को सेवाएं दे रही है।

 

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसे निवेश से जुड़ी सलाह के रूप में न लें। न्यूज़ 24 डिजिटल सभी पाठकों को सलाह देता है कि किसी भी तरह का वित्तीय निर्णय लेने से पहले अपने विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

First published on: Jul 09, 2025 05:02 PM

संबंधित खबरें