---विज्ञापन---

बिजनेस

केवल 3 साल और 1 लाख बन गए 19 लाख से ज्यादा; आज भी 50 रुपये से कम है इस शेयर की कीमत

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई ऐसे शेयर हैं जिन्होनें निवेशकों को मालामाल करने वाला रिटर्न दिया है। ऐसे ही एक स्टॉक है Colab Platforms जिसने लॉन्ग टर्म ही नही बल्कि शॉर्ट टर्म में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। स्टॉक ने केवल एक महीने में 50% तक बढ़त दिखाई है...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shalini Singh Updated: Jul 15, 2025 17:02

Multibagger Stock: शेयर बाजार में कभी-कभी ऐसे स्टॉक्स सामने आते हैं जो लंबी अवधि में निवेशकों को चौंका देने वाले रिटर्न्स देते हैं। ऐसा ही एक नाम है Colab Platforms, जिसने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है और निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कंपनी ने हाल ही में ई-स्पोर्टस मार्केट में एंट्री का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी डिडिटल फर्स्ट जेनरेशन के लिए एक प्लेयर फर्स्ट पलेटफॉर्म भी विकसित कर रहा है। इस शेयर ने पिछले पांच और तीन साल में निवेशकों के रिटर्न को हजारों प्रतिशत बढ़ाया है और इतना ही नहीं शॉर्ट टर्म में शेयर ने कमाल का रिटर्न दिया है…

Colab Platforms: 5 साल में 4298% से बढ़त

Colab Platforms का शेयर अक्टूबर 2024 में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹5.42 पर था। वहीं, मई 2025 में इसने ₹76.18 का 52-सप्ताह का उच्च स्तर छू लिया था। 15 जुलाई के BSE डेटा के अनुसार, कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत 43.98 रुपये है। कंपनी ने पिछले 5 साल में 4298% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं इस साल अब तक शेयर ने 180% की शानदार तेजी दिखाई है। केवल लंबी अवधि ही नहीं शॉर्ट टर्म में भी शेयर ने निवेशकों का पैसा खूब बढ़ाया है और उन्हें केवल 1 महीने में 50% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

---विज्ञापन---

केवल 3 साल में 1 लाख बन गए 19,55000 रुपये

Colab Platforms के शेयर ने केवल 3 साल की अवधि में 1955% का शानदार रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज के समय में उनका निवेश बढ़कर 19 लाख 55 हजार हो गया होता। वहीं अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उनके निवेश बढ़कर 42 लाख और 98 हजार हो गया है।

लंबी अवधि के निवेश के फायदे

Colab Platforms जैसे स्टॉक्स यह साबित करते हैं कि अगर अच्छी कंपनियों में लंबी अवधि तक निवेश किया जाए, तो यह जीवन बदलने वाले रिटर्न्स दे सकते हैं। बहुत से निवेशक छोटी गिरावटों में घबरा जाते हैं, लेकिन जो धैर्य रखते हैं, वही मल्टीबैगर रिटर्न्स के असली हकदार बनते हैं।

---विज्ञापन---

 

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसे निवेश से जुड़ी सलाह के रूप में न लें। न्यूज़ 24 डिजिटल सभी पाठकों को सलाह देता है कि किसी भी तरह का वित्तीय निर्णय लेने से पहले अपने विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

First published on: Jul 15, 2025 05:01 PM

संबंधित खबरें