Market CLOSING BELL: दलाल स्ट्रीट में कारोबारी सप्ताह सुस्त दिन के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल की, लेकिन शुक्रवार को जैसी गति प्राप्त की थी, वो बनाए रखने में असमर्थ रहे। मार्केट बंद होते समय BSE सेंसेक्स 170.89 अंक या 0.28 प्रतिशत नीचे 61,624.15 पर और NSE निफ्टी 20.55 अंक या 0.11 प्रतिशत नीचे 18,329.15 पर था।
अभीपढ़ें– ATM से अगर निकल आए कटे-फटे या नकली नोट तो क्या करें? यहां दी है बिलकुल सही राय