TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

CLOSING BELL: 62 हजार के लक्ष्य से काफी दूर Sensex 170 अंक गिरा, Nifty 18.3K के ऊपर बंद

Market CLOSING BELL: दलाल स्ट्रीट में कारोबारी सप्ताह सुस्त दिन के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल की, लेकिन शुक्रवार को जैसी गति प्राप्त की थी, वो बनाए रखने में असमर्थ रहे। मार्केट बंद होते समय BSE सेंसेक्स 170.89 अंक या 0.28 प्रतिशत नीचे 61,624.15 पर और NSE निफ्टी […]

Market CLOSING BELL: दलाल स्ट्रीट में कारोबारी सप्ताह सुस्त दिन के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल की, लेकिन शुक्रवार को जैसी गति प्राप्त की थी, वो बनाए रखने में असमर्थ रहे। मार्केट बंद होते समय BSE सेंसेक्स 170.89 अंक या 0.28 प्रतिशत नीचे 61,624.15 पर और NSE निफ्टी 20.55 अंक या 0.11 प्रतिशत नीचे 18,329.15 पर था। अभी पढ़ें ATM से अगर निकल आए कटे-फटे या नकली नोट तो क्या करें? यहां दी है बिलकुल सही राय

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

  • PowerGrid Corp: 1.48 per cent
  • Kotak Mahindra: 1.26 per cent
  • IndusInd Bank: 1.04 per cent
  • Tata Steel: 1.02 per cent
  • Maruti Suzuki: 0.73 per cent
  • Infosys: 0.72 per cent

सेंसेक्स टॉप लूजर

  • Dr Reddy’s Labs: -3.65 per cent
  • ITC: -2.57 per cent
  • HUL: -1.83 per cent
  • SBI: -1.40 per cent
  • ICICI Bank: -1.32 per cent

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • Hindalco: 5.98 per cent
  • Apollo Hospital: 3.06 per cent
  • Tata Motors: 2.41 per cent
  • Grasim: 2.34 per cent
  • Kotak Mahindra: 1.25 per cent
अभी पढ़ें Sarso Tel Price Today: बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को राहत, खाने के तेल हुए सस्ते

निफ्टी टॉप लूजर

  • Dr Reddy’s Labs: -3.87 per cent
  • ITC: -2.57 per cent
  • Coal India: -2.39 per cent
  • HUL: -1.81 per cent
  • SBI: -1.46 per cent
अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.