---विज्ञापन---

बिजनेस

कौन है देश का सबसे अमीर कॉमेडियन, Kapil Sharma या फिर कोई और?

क्या कपिल शर्मा भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन हैं? यदि आप इस सवाल का जवाब 'हां ' देते हैं, तो आप पूरी तरह गलत हैं। सबसे अमीर कॉमेडियन का खिताब कपिल शर्मा नहीं बल्कि किसी और के पास है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 24, 2025 13:20

जब बात कॉमेडी की आती है, तो जहन में सबसे पहले नाम कपिल शर्मा का आता है। अपने स्टेज शो से लेकर कपिल बॉलीवुड में भी एंट्री ले चुके हैं। हालांकि, इस सबके बावजूद वह सबसे अमीर कॉमेडियन नहीं हैं। यह खिताब टॉलीवुड में ‘कॉमेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिग्गज तेलुगू अभिनेता ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) के पास है।

रजनीकांत से अधिक दौलत

ब्रह्मानंदम को भारत का सबसे अमीर कॉमेडियन कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में एक हजार से अधिक फिल्मों में काम किया है, जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास 60 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो यह आंकड़ा 500 ​​करोड़ रुपये से अधिक हो जाता है। इस नेटवर्थ के साथ ब्रह्मानंदम देश के सबसे अमीर हास्य अभिनेता हैं। दौलत के मामले में वह रणबीर कपूर (350 करोड़ रुपये), प्रभास (300 करोड़ रुपये) और यहां तक ​​कि रजनीकांत (400 करोड़ रुपये) जैसे A ग्रेड वाले एक्टर्स से भी अमीर हैं।

---विज्ञापन---

कपिल के पास कितनी दौलत?

भारत में अन्य लोकप्रिय कॉमेडियंस में से कोई भी ब्रह्मानंदम के आसपास नहीं है। कपिल शर्मा की कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपये बताई गई है। वहीं देश किसी भी अन्य कॉमेडियन की कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक नहीं है। शुरुआत में आंध्र प्रदेश के एक कॉलेज लेक्चरर रहे ब्रह्मानंदम ने 80 के दशक में थिएटर कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। 1985 में वह टीवी की दुनिया में आए और फिर 1987 में फिल्मी दुनिया का हिस्सा बने। फिल्म Aha Naa Pellanta में उनके काम को लोगों ने खूब सराहा और यहीं से उनकी लाइफ ने एक नया मोड़ लिया।

---विज्ञापन---

बन गए थे फिल्मों का अनिवार्य अंग

90 के दशक में वह तेलुगु फिल्मों का अनिवार्य अंग बन गए थे। ऐसा कहा जाता था कि ब्रह्मानंदम हर दूसरी या तीसरी तेलुगु फिल्म में होते थे, क्योंकि निर्माता उनके बिना फिल्म बनाने का जोखिम मोल लेना नहीं चाहते थे। बढ़ती शौहरत के साथ ब्रह्मानंदम की फीस भी बढ़ती चली गई और वह अमीर कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गए।

कम हुईं फिल्में पर रुतबा कायम

2012 में उन्हें सबसे अधिक स्क्रीन क्रेडिट के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया था। ब्रह्मानंदम ने 69 वर्ष की उम्र में भी अभिनय जारी रखा है। हालांकि अब वह उतने सक्रिय नहीं रहे। एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मानंदम ने जुलाई, 2015 में अपनी फीस बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी थी और बाद में यह आंकड़ा 3 करोड़ तक पहुंच गया। बढ़ती उम्र के चलते अब वह बेहद कम फिल्मों में ही नजर आते हैं, लेकिन उनका रुतबा अभी भी कायम है।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 24, 2025 12:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें