---विज्ञापन---

बिजनेस

Bigg Boss 19: ब‍िग बॉस हाउस में बचे हुए कंटेस्‍टेंट में कौन है सबसे अमीर? जानें तान्‍या म‍ित्‍तल की नेटवर्थ

Bigg Boss 19 Latest Update: Bigg Boss 19 में तान्‍या म‍ित्‍तल (Tanya Mittal Net Worth) ने अपनी अमीरी के कई क‍िस्‍से सुनाए हैं. लेक‍िन क्‍या आप जानते हैं क‍ि अभी ज‍ितने भी कंटेस्‍टेंट बचे हैं, उनमें तान्‍या म‍ित्‍तल सबसे अमीर नहीं हैं. आइये आपको बताते हैं क‍ि वास्‍तव में बचे हुए 7 कंटेस्‍टेंट में सबसे अमीर कौन है.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Nov 25, 2025 17:05

Bigg Boss 19 Richest Contestant: सोशल मीड‍िया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल के 3.9 म‍िल‍ियन से ज्‍यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. तान्‍या की सबसे ज्‍यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है और उनकी अनुमान‍ित नेटवर्थ लगभग 12 से 15 करोड़ रुपये है.

इस रव‍िवार को कुनिका सदानंद बाहर हो गई हैं और इसके बाद मालती चाहर के बाहर होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं. अब जो टॉप 7 बचेंगे, उसमें तान्या, गौरव, अमाल, प्रणित, अशनूर, फरहाना और शहबाज हैं. बचे हुए 7 कंटेस्‍टेंट में सिर्फ गौरव और अमाल ही तान्या से अमीर हैं. बाकी 4 कंटेस्‍टेंट से तान्‍या अमीर हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Top 10 Richest: बदल गई टॉप 10 अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट, ये शख्‍स बना दुन‍िया का दूसरा सबसे अमीर व्‍यक्‍त‍ि

कौन है इनमें सबसे अमीर?
हालांक‍ि तान्‍य अपनी फैक्‍टरी की कहान‍ियां खूब सुनाती रही हैं लेक‍िन अभी बचे हुए कंटेस्‍टेंट में जो शख्‍स सबसे अमीर है, वह सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक है. अमाल की नेटवर्थ करीब 25 से 30 करोड़ रुपये है. वह म्यूजिक, सिंगल्स, सोशल मीडिया और स्टेज शो से कमाते हैं.

---विज्ञापन---

‘अनुपमा’ के टीवी एक्टर गौरव खन्ना ज्यादातर टीवी शो से कमाते हैं. वह ब्रांड डील्स और सोशल मीडिया से भी काफी कमाते हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 15-18 करोड़ रुपये है.

ऑनलाइन जानकारी के मुताबिक, शहबाज बदेशा की संपत्ति लगभग 7-10 करोड़ है. वह एक सिंगर हैं और पंजाबी म्यूजिक प्रोजेक्ट्स और सोशल मीडिया कोलाब से कमाते हैं.

‘पटियाला बेब्स’ जैसे सीरियल करने वाली टीवी की जानी मानी एक्‍ट्रेस अशनूर कौर, टीवी शो, ब्रांड डील और सोशल मीडिया से कमाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति करीब 4-5 करोड़ रुपये है.

स्टैंड-अप कॉमेडियन और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर प्रणित मोरे के पास करीब 4 से 8 करोड़ की संपत्ति है. वह YouTube और सोशल मीडिया से कमाते हैं.

इसकी तुलना में, मौजूदा कंटेस्टेंट्स में फरहाना भट्ट के पास सबसे कम संपत्ति है. उनकी नेटवर्थ 1.5 करोड़ से 3 करोड़ रुपये के बीच है. वह एक्टिंग, ब्रांड डील और सोशल मीडिया से कमाती हैं.

First published on: Nov 25, 2025 04:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.