Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

आम लोगों को बड़ा झटका, इन बैंकों ने लोन पर बढ़ाई ब्याज दरें

नई दिल्ली: आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक लगातार अपने ग्राहकों को लोन पर ब्याज दरों (Interest Rate) में बढ़ोतरी का झटका दे रही है। आईसीआईआई और पीएनबी के बाद एचडीएफसी बैंक ने भी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। एचडीएफसी ने लोन पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी बढ़ा दिया […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 9, 2022 14:54
Share :
7th Pay Commission
7th Pay Commission

नई दिल्ली: आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक लगातार अपने ग्राहकों को लोन पर ब्याज दरों (Interest Rate) में बढ़ोतरी का झटका दे रही है। आईसीआईआई और पीएनबी के बाद एचडीएफसी बैंक ने भी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। एचडीएफसी ने लोन पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी बढ़ा दिया है। इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने कर्ज देने की दर में 0.50 फीसदी बढ़ोतरी कर चुकी है।

 

और पढ़िएGold Price Update: राखी से पहले 4000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना, अब 30528 रुपये में खरीदें 10 ग्राम

 

आपको बता दें कि एचडीएफसी ने एक महीने में दूसरी बार अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में इजाफा किया है। इस कर्जदाता ने एक अगस्त को भी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया था। इसके बाद अब 0.25 फीसद और बढ़ा दिया है। इस तरह इस महीने में लोन पर ब्याज दर 0.50 फीसदी बढ़ गई है।

बैंकों के इस ऐलान के बाद मौजूदा और नए दोनों तरह के ग्राहकों के लिए लोन महंगा हो गया है। मौजूदा ग्राहकों को अब ईएमआई के रूप में अधिक रकम चुकानी होगी।

 

और पढ़िएPetrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम हुए अपडेट, जल्दी से यहां देखें लेटेस्ट रेट

 

आपको बता दें कि खुदरा महंगाई को काबू में लाने के लिये आरबीआई ने नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया था। मई के बाद से यह बेंचमार्क रेट में तीसरी बढ़ोतरी थी। इसके बाद कई बैंकों ने होम लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है।

 

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 09, 2022 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें