सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के लिए वित्त वर्ष 2024-25 शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी का राजस्व 19 प्रतिशत बढ़कर 27,350 करोड़ रुपये रहा। BHEL ने बताया कि इस कारोबारी साल में उसने 92,534 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक ऑर्डर भी हासिल किया। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 के अंत में बीएचईएल की कुल ऑर्डर बुक 1,95,922 करोड़ रुपये हो गई है।
पावर सेक्टर में दबदबा
BHEL ने पावर सेक्टर में अपनी लीडरशिप पोजीशन को बरकरार रखते हुए 81,349 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त किए, जबकि, इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए यह आंकड़ा 11,185 करोड़ रहा। इन शानदार नतीजों के साथ कंपनी को 2025-26 में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इस दौरान, कंपनी का फोकस स्वदेशीकरण और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन के साथ-साथ निवेशकों को बेहतर मूल्य प्रदान करने पर बना रहेगा।
1964 में हुई थी शुरुआत
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड देश की एक प्रमुख सरकारी कंपनी है, जो बिजली उपकरण निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी है। 1964 में स्थापित यह कंपनी भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय के अधीन काम करती है। BHEL देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देती है। कंपनी टरबाइन, जेनरेटर, बॉयलर जैसे बिजली संयंत्र उपकरणों के साथ-साथ अन्य सहायक उपकरणों के डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति से जुड़ी हुई है। बीएचईएल ने देश भर में 1,70,000 मेगावाट से अधिक बिजली उत्पादन क्षमता स्थापित की है।
यह भी पढ़ें – अडाणी पोर्ट्स की बड़ी डील, ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल का अधिग्रहण