Stocks Under Rupee 100: शेयर बाजार अपने बुरे दौर से गुजर रहा है। कोरोना काल के बाद मार्केट में इतनी गिरावट पहली बार देखने को मिली है। मार्केट पहले वाली स्थिति में कब तक लौटेगा? फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन वापसी होगी, यह लगभग तय है। क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती कायम है और अब इसके रिकवरी मोड में आने के संकेत भी मिल चुके हैं।
पहले दिया है अच्छा रिटर्न
ऐसे में मौजूदा गिरावट को समझदारी और सोच-विचारकर पैसा लगाने के मौके के रूप में भी देखा जा सकता है। मार्केट में इस समय कई दिग्गज कंपनियों के शेयर 100 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिनका पिछला रिकॉर्ड शानदार रहा है। इन स्टॉक्स ने निवेशकों की अच्छे रिटर्न की मुराद को पूरा किया है। उदाहरण के तौर पर दिवंगत कारोबारी तुलसी तांती की कंपनी Suzlon का शेयर अच्छे रिटर्न वाले स्टॉक्स में शामिल है। इसकी मौजूदा कीमत 50 रुपये के आसपास है और इस साल यह 22.29% नीचे आया है।
GMR Airports और NTPC
इसी तरह, GMR Airports का शेयर इस समय 70.96 रुपये पर मिल रहा है। इस साल अब तक (YTD) यह 9.71% लुढ़का है। कुछ दूसरी दिग्गज कंपनियों के लिहाज से देखें तो मार्केट में आए गिरावट के भूकंप का इस पर बड़ा असर नहीं हुआ है। इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 103.75 रुपये रहा है। वहीं, NTPC Green Energy का भाव 90 रुपये अंदर है। इस साल अब तक यह 30.50% सस्ता हुआ है।
यह भी पढ़ें – Stock Market Crash: क्या वाकई सरकार की यह ‘गलती’ है बाजार की बर्बादी का कारण?
NHPC इंडिया और NMDC
NHPC इंडिया भी 100 रुपये कम कीमत वाले अच्छे स्टॉक्स की लिस्ट में शुमार है। 4 मार्च के शुरुआती कारोबार में इसका दाम 73.90 रुपये है। YTD में यह 9.81% सस्ता हुआ है। जबकि इसका 52 वीक का हाई लेवल 118.40 रुपये है। इस लिहाज से देखें तो इसमें अभी काफी गुंजाइश बाकी है। ऐसे ही NMDC लिमिटेड 63.27 रुपये भाव पर मिल रहा है। दूसरों की तुलना में इस साल इसकी कीमत केवल 4.11% गिरी है।
इन बैंक स्टॉक्स में भी है दम
IDBI Bank का शेयर 70 रुपये से कम के भाव पर उपलब्ध है और इस साल अब तक 9.93% सस्ता हुआ है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 107.90 रुपये है। इसी तरह, Indian Overseas Bank, Punjab National Bank, Canara Bank और South Indian Bank के शेयर भी 100 रुपये से कम की कीमत पर मिल रहे हैं। इन सभी शेयरों ने पूर्व में अच्छा रिटर्न भी अपने निवेशकों को दिया है।