---विज्ञापन---

Investment Planning Tips: भविष्य में नहीं होगी पैसों की तंगी! रिटायरमेंट से पहले ही फॉलो कर लें ये 3 टिप्स

Best Investment Planning Tips: अगर आपको भी आज के साथ कल की फिक्र सताती है तो इसमें कोई दो राय नहीं है बल्कि एक अच्छी बात है। बस ये चिंता आगे भविष्य को लेकर होनी चाहिए। महंगाई के इस दौर में आपका आर्थिक मजबूत होना बेहद जरूर है। आज आप एक युवा हैं और काम […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 19, 2023 16:39
Share :
Retirement planning tips in india, Best retirement planning tips, retirement planning goals, Investment tips for beginners, Top 3 investment tips, investment tips today, investment tips in hindi, Investment tips in india, long-term investment strategy, Investment tips for students,

Best Investment Planning Tips: अगर आपको भी आज के साथ कल की फिक्र सताती है तो इसमें कोई दो राय नहीं है बल्कि एक अच्छी बात है। बस ये चिंता आगे भविष्य को लेकर होनी चाहिए। महंगाई के इस दौर में आपका आर्थिक मजबूत होना बेहद जरूर है। आज आप एक युवा हैं और काम करने लायक हैं, लेकिन लाइफ सर्कल में एक उम्र हो जाने के बाद आप खुद चाहेंगे कि बिना किसी पैसे का तनाव लिए आप अपना बुढ़ापा अच्छे से बिता सके। इसलिए जरूरी है कि आप अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग जरूर करें, लेकिन कैसे? आइए जानते हैं।

निवेश करना है एक अच्छा ऑप्शन

अगर आप नहीं चाहते कि रिटायरमेंट के बाद आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़े तो इसके लिए अभी से प्लानिंग शुरू कर दें। अलग-अलग जगहों पर निवेश करना एक समझारी का काम होता है। किसी भी जगह पर बिना एक्सपर्ट की राय के निवेश नहीं करना चाहिए और न ही एक ही जगह में निवेश करना सही है। आप स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड्स, बीमा प्लान आदि जगहों पर निवेश कर सकते हैं। अच्छे और सुरक्षित निवेश के लिए पीएफ को भी बेहतर माना जाता है।

---विज्ञापन---

कम उम्र में निवेश है एक समझादी का काम

कहा जाता है कि आप जितनी कम उम्र में निवेश करते है उतना ही अधिक फायदा आपको हो सकता है। उदाहरण के लिए आपकी उम्र 20 से 25 साल की है तो आपका हर महीने निवेश करना आपको बाद में एक अच्छा रिटर्न दिलवा सकता है। रिटायरमेंट में अधिक लाभ पाने का कहीं न कहीं ये सिंपल फांडा है कि आप जितनी जल्दी निवेश करना शुरू करेंगे उतना ज्यादा पैसा इकट्ठा होगा और फिर ब्याज से आपकी रकम अधिक हो सकेगी। हालांकि, इस बात का जरूर ध्यान रखें कि खुद को तनाव में रखकर अधिक निवेश न करें। बस अपनी सैलरी का एक हिस्सा निवेश में लगाकर भी आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

बीमा प्लानों में भी निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन

अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो एक सुरक्षित रिटायरमेंट के तौर पर बीमा योजनाओं को भी अपना सकते हैं। आर्थिक मजबूती के लिए लाइफ इंश्योरेंस और एन्यूइटी प्लान दोनों को पसंद किया जाता है। इसके अलावा कई ऐसी योजनाएं भी हैं जो रिटायरमेंट इनकम के तौर पर बेस्ट मानी जाती हैं। आप चाहें तो ऐसी योजनाओं को अपना सकते हैं जिस पर अधिक ब्याज दर मिलता है, जो आपके थोड़े से निवेश को मोटे रिटर्न में बदल सकता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 19, 2023 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें