Investment Plan : आज जिस गति से महंगाई बढ़ रही है, उस अनुपात में काफी लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही। काफी लोग ऐसे हैं जो फ्यूचर के लिए कमाई का कुछ हिस्सा इन्वेस्ट करते हैं लेकिन उन्हें अच्छा रिटर्न नहीं मिल पाता। अगर आपकी कमाई बहुत अच्छी नहीं है, तब भी यही जगह इन्वेस्ट करके आप अच्छा रिटर्न ले सकते हैं। सही प्लानिंग से निवेश करने पर 20 हजार रुपये महीने कमाना वाला शख्स भी करोड़पति बन सही है।
SIP करेगी सपने पूरे
इन्वेस्टमेंट की जितनी भी स्कीम हैं, उनमें म्यूचुअल फंड में SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश करना बेहतर माना जाता है। इसमें सही तरीके से निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिलता है। इसमें निवेश करने की कोई भी उम्र सीमा नहीं है। कोई भी शख्स इसमें कभी भी निवेश कर सकता है। यही नहीं, निवेश करने की कोई रकम भी फिक्स नहीं है। इसमें 500 रुपये महीने से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।
यह है करोड़पति बनाने का फॉर्मूला
20 हजार रुपये महीने की सैलरी से आपको 1800 रुपये हर महीने SIP में निवेश करने होंगे। अगर सालाना रिटर्न 18 फीसदी मिलता है तो 1800 रुपये 25 साल तक निवेश करने होंगे। 25 साल तक आप 5.40 लाख रुपये निवेश कर पाएंगे, लेकिन इस पर ब्याज 99.42 लाख रुपये का मिलेगा। इस प्रकार आपको 25 साल बाद कुल 1.05 करोड़ यानी 1 करोड़ 5 लाख रुपये मिलेंगे।
ज्यादा निवेश पर ज्यादा फायदा
SIP के जरिए जितना ज्यादा निवेश करेंगे, उतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा। अगर आप निवेश की गई रकम को बढ़ाकर 3 हजार रुपये महीने कर देते हैं तो 18 फीसदी की सालाना ब्याज से 25 साल बाद करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे। इससे ज्यादा निवेश करने पर इससे और ज्यादा। समय के साथ सैलरी बढ़ने पर आप निवेश की जाने वाली रकम को बढ़ा भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट में एंट्री से पहले जान लें ये बातें, बन जाएंगे करोड़पति!
एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें
म्यूचुअल फंड में निवेश शेयर मार्केट से जुड़े होते हैं। ऐसे में जब शेयर मार्केट गिरता है तो इसका असर म्यूचुअल फंड पर पड़ता है। इसलिए बिना जानकारी के इसमें सीधे निवेश न करें। निवेश करने के लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह लें। बेहतर होगा कि पोर्टफोलियो मैनेजर रखें जो समय-समय पर बेहतर सलाह देते हैं। निवेश करने के बाद अगर मार्केट गिरे तो इससे बिल्कुल भी न घबराएं और निवेश की गई रकम को निकालें नहीं। बेहतर होगा कि SIP में निवेश लंबे समय के लिए करें।
Disclaimer : किसी भी स्कीम में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।