---विज्ञापन---

Bank Holidays March 2023: मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें अपने जरूरी काम

Bank Holidays March 2023: मार्च का महीना शुरू होने वाला है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च में उन दिनों की सूची जारी की है, जिन दिनों राष्ट्रीय या क्षेत्रीय त्योहारों और विशेष पालन के दिनों में बैंक बंद रहेंगे। मार्च में एक-दो दिन नहीं कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें वीकेंड […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Feb 24, 2023 23:03
Share :
Bank Holiday

Bank Holidays March 2023: मार्च का महीना शुरू होने वाला है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च में उन दिनों की सूची जारी की है, जिन दिनों राष्ट्रीय या क्षेत्रीय त्योहारों और विशेष पालन के दिनों में बैंक बंद रहेंगे। मार्च में एक-दो दिन नहीं कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें वीकेंड भी शामिल है।

आपको बता दें कि मार्च में होली (Holi 2023) समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं। इन त्योहारों के अलावा मार्च में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को मिलाकर कुछ 6 साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। गौरतलब है कि रविवार के अलावा देश में बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को काम करना जारी रखता है, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंको में छुट्टी होती है। बैंक में छुट्टी (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करता है।

---विज्ञापन---

इसलिए देरी कि बिना अपने बैंक से संबंधित सभी काम इसी महीने निपटा लें. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं। ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी।

और पढ़िए –Gold Price Today, 24 February 2023: सोना खरीददारों की लगी लॉटरी, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ से इंदौर तक ये रहा रेट

---विज्ञापन---

मार्च में इस-इस दिन बैंक रहेंगे बंद

3 मार्च 2023- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।

5 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

7 मार्च 2023- धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग के अवसर पर बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, राची और पणजी में बैंक बंद रहेंगे।

8 मार्च 2023- होली के दिन अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, न्यू दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलोंग, शिमला, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

9 मार्च 2023- केवल पटना में होली के मौके पर बैंक हॉलिडे रहेगा।

11 मार्च 2023- दूसरे शनिवार की छुट्टी

12 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

19 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

22 मार्च 2023- गुडी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

25 मार्च 2023- चौथे शनिवार की छुट्टी

26 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

30 मार्च 2023- राम नवमी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची में बैंक बंद रहेंगे।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Feb 24, 2023 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें