---विज्ञापन---

Bank Holidays List in February 2023: फरवरी महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays List in February 2023: आरबीआई (RBI) ने फरवरी महीने के बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। 30 दिनों से कम वाले एकमात्र महीने में कुछ छुट्टियां रहेंगी। वैसे तो इस महीने में दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर कुछ ही सार्वजनिक अवकाश हैं, जैसे गुरु रविदास जयंती, हजरत अली की […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 23, 2023 14:18
Share :

Bank Holidays List in February 2023: आरबीआई (RBI) ने फरवरी महीने के बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। 30 दिनों से कम वाले एकमात्र महीने में कुछ छुट्टियां रहेंगी। वैसे तो इस महीने में दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर कुछ ही सार्वजनिक अवकाश हैं, जैसे गुरु रविदास जयंती, हजरत अली की जयंती, वेलेंटाइन डे, महाशिवरात्रि आदि। हालांकि, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के सभी बैंक इन दिनों बंद नहीं रहेंगे।

फरवरी 2023 में बैंक अवकाश

फरवरी में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को छोड़कर कुल 4 बैंक अवकाश रहेंगे। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सभी राज्यों में एक समान बैंक की छुट्टियां नहीं होती हैं। यानी अगर कोई त्योहार अगर यूपी में बनाया जा रहा है और उसके लिए यहां छुट्टी रखी गई है तो यह जरूरी नहीं कि उसी त्योहार के लिए किसी और राज्य में भी छुट्टी रखी गई हो। तो ऐसे में राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर राज्य के अवकाश अलग हो सकते हैं। फरवरी 2023 में बैंक अवकाश की जानकारी वाली लिस्ट नीचे दी गई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –PM loan scheme online Apply: लोन लेने के लिए किस बैंक में जाना पड़ेगा? जल्दी और आसानी से कैसे मिलेंगे पैसे? जानिए- सबकुछ

---विज्ञापन---

भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार सभी भारतीय बैंकों को प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ प्रत्येक रविवार को बंद रहना आवश्यक है। जबकि हर महीने का पहला, तीसरा और पांचवां शनिवार काम चलता रहेगा।

हालांकि, बैंक छुट्टियों के दिन भी, ग्राहकों को वित्तीय लेनदेन करने या अन्य बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने के बारे में चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। सभी बैंक छुट्टियों के दौरान भी IMPS, NEFT, UPI, ATM सेवाएं, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग चालू रहेंगी।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jan 23, 2023 12:55 PM
संबंधित खबरें