---विज्ञापन---

Bank Holidays: जुलाई में कुल 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in July 2024: आपको भी जुलाई के महीने में बैंक से जुड़े काम निपटाने हैं? अगर हां, तो पहले ये जान लीजिए कि जुलाई के महीने में कब-कब और कहां बैंक बंद रहेंगे?

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 22, 2024 11:50
Share :
Bank Holidays in July 2024
जुलाई में बैंकों की छुट्टी

Bank Holidays in July 2024: हर महीने की शुरुआत से पहले ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी हो जाती है। ऐसे में कई लोगों के लिए अपने बैंक से जुड़े काम को निपटाने के लिए अपना शेड्यूल तय करना भी आसान हो जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों की छुट्टियां तय की जाती हैं और फिर इसकी एक लिस्ट जारी कर दी जाती हैं। जुलाई के महीने कुल 12 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं। इस दौरान अलग-अलग अवसर होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

शनिवार और रविवार भी शामिल

आप ये तो जानते ही हैं कि RBI द्वारा रविवार को सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी दी गई है। सप्ताह में एक दिन छुट्टी होने के अलावा दूसरे शनिवार और चौथे रविवार को भी बैंक बंद (July Bank Holidays List 2024) रहते हैं। इन सबके अलावा किसी खास अवसर पर भी बैंकों की छुट्टी होती है। जुलाई में 12 दिनों की बैंक हॉलिडे लिस्ट में दूसरा शनिवार, चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

जुलाई में कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी?

3 जुलाई 2024, बुधवार को बेह दीनखलाम के मौके पर शिलांग में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

6 जुलाई 2024, शनिवार को MHIP Day के मौके पर अजवाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

7 जुलाई 2024, रविवार को देश के सभी बैंक साप्ताहिक छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।

8 जुलाई 2024, सोमवार को कांग (रथजात्रा/ रथ यात्रा) के मौके पर इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

9 जुलाई 2024, मंगलवार को द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

13 जुलाई 2024, शनिवार को देश के सभी बैंक दूसरा शनिवार होने के कारण बंद रहेंगे।

14 जुलाई 2024, रविवार को देश के सभी बैंक साप्ताहिक छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- ITR फाइल न करना पड़ेगा महंगा! हो सकती है कार्रवाई

16 जुलाई 2024, मंगलवार को हरेला के मौके पर देहरादून में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

17 जुलाई 2024, बुधवार को मुहर्रम के मौके पर कई जगह बैंक बंद रहेंगे। तिरुवनंतपुरम, ईटानगर, गुवाहाटी, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, गंगटोक, देहरादून, अहमदाबाद, चंडीगढ़, पणजी और  भुवनेश्वर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

21 जुलाई 2024, रविवार को देश के सभी बैंक साप्ताहिक छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।

27 जुलाई 2024, शनिवार को देश के सभी बैंक चौथे शनिवार होने के कारण बंद रहेंगे।

28 जुलाई 2024, रविवार को देश के सभी बैंक साप्ताहिक छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।

बैंक बंद होने पर भी हो सकते हैं कुछ काम

कैश निकालना हो या फिर किसी के अकाउंट में पैसे भेजने हो, आप इस तरह से बैंक संबंधित कामों को बैंक की छुट्टी होने पर भी निपटा सकते हैं। बैंकिंग सर्विस के जरिए मनी ट्रांसफर जैसे काम हो सकते हैं। जबकि, ATM से कैश निकासी जैसे काम किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ये बैंक दे रहे हैं सस्ते में Home Loan, चुकाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jun 22, 2024 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें