---विज्ञापन---

Bank Holidays: कई जगह लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in August: आगामी दिनों में लगातार 3 दिन के लिए बैंकों की छुट्टी कई जगहों पर होने वाली है। आइए जानते हैं आपके यहां बैंक किस दिन और किस वजह से बंद रहेंगे?

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 17, 2024 09:38
Share :
Bank Holidays in August banks List 2024
बैंक की छुट्टी

Bank Holidays in August: त्योहारी सीजन में पैसों की जरूरत कब पड़ जाए या बैंक से जुड़ा काम कब करना पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसलिए बैंक से जुड़े काम को समय रहते ही निपटा लीजिए। आने वाले दिनों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। देश के कई जगहों पर लगातार 3 दिन के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं। जबकि, कुछ जगहों पर लगातार दो दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी है।

जी हां, अगस्त के महीने में कई दिन बैंकों की छुट्टियां रही। जबकि, आधा महीना गुजर जाने के बाद भी छुट्टियां खत्म नहीं हुई हैं। अगस्त में अभी भी कई अवसर हैं और उस दौरान बैंकों की छुट्टी भी है। आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) से पहले और बाद में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं?

---विज्ञापन---

कहीं लगातार दो दिन तो कहीं 3 दिन बैंक रहेंगे बंद

18 अगस्त, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी, जिस वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन 19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन/ राखी पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में लगातार दो दिनों तक बैंकों की छुट्टी पूरे देश में रहेगी। हालांकि, कुछ जगहों पर 20 अगस्त को भी बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- यहां रक्षाबंधन पर फ्री बसों की सेवा के साथ मिलेगी सुपरफास्ट ट्रेन सर्विस 

---विज्ञापन---

20 अगस्त को क्या बैंक बंद रहेंगे?

जी हां, 20 अगस्त को बैंकों की छुट्टी है, लेकिन देश के चुनिंदा जगहों पर ही बैंक बंद रहने वाले हैं। दरअसल, 20 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती है और इस अवसर पर कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी है। तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, हिमाचल प्रदेश और केरल में  20 अगस्त, श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा भी अन्य जगहों पर बैंकों की छुट्टी हो सकती है, लेकिन इसे लेकर कोई साफ जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं आई है। श्री नारायण गुरु जयंती के कारण बैंक होने से इन जगहों पर लगातार 3 दिन के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी।

अगस्त में कब-कब बैंक रहेंगे बंद?

अगस्त महीने के समाप्त होने से पहले 3 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। लगातार 3 दिनों के लिए देश भर के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। 24 अगस्त को चौथा शनिवार है, जिस वजह से बैंकों की छुट्टी है। इसके बाद 25 अगस्त को साप्ताहिक छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे और 26 अगस्त को जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के कारण देश के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। और इस अवसर पर पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Gifts: बहनों को इन 5 Gadgets से दें सरप्राइज!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 17, 2024 09:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें