---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Closed or Open Tomorrow?: कल छुट्टी रहेगी या खुले रहेंगे बैंकों? जानें

उत्‍तर प्रदेश और द‍िल्‍ली सरकार ने 25 नवंबर को 350वें शहीदी द‍िवस (350th Shaheedi Diwas) पर छुट्टी की घोषणा की है. ऐसे में बैंकों में कल 25 नवंबर को छुट्टी होगी या बैंक खुले रहेंगे, आइये जानते हैं:

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 24, 2025 18:18

Bank holiday, 25th Nov 2025: उत्‍तर प्रदेश और दिल्ली सरकार ने नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं सालगिरह के सम्मान में शहीदी दिवस मनाने के लिए मंगलवार 25 नवंबर को पब्लिक हॉलिडे की घोषणा की है. कुछ द‍िनों पहले यूपी सरकार ने गुरु तेग बहादुर साह‍िब की 350वीं सालग‍िरह की छुट्टी 24 नवंबर से 25 नवंबर कर दी है.

दूसरी ओर X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में छुट्टी की घोषणा करते हुए, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि गुरु साहिब का हिम्मत, दया और आस्था की आजादी का हमेशा रहने वाला संदेश हमारी आगे की यात्रा में हमें गाइड और इंस्पायर करता रहे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Bank Holidays December List 2025: द‍िसंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें तारीख

इसलिए, सभी सरकारी ऑफिस, पब्लिक, प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और दूसरे इंस्टीट्यूशन 25 नवंबर, 2025 को बंद रहेंगे. इसलिए, कई कस्टमर सोच रहे हैं कि क्या इस दिन बैंक भी बंद रहेंगे. यहां जानें कि मंगलवार, 25 नवंबर को भारतीय शहरों में बैंक बंद हैं या नहीं.

---विज्ञापन---

Bank Holiday: कल, 25 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे या नहीं?
बहुत से लोगों को यह कंफ्यूजन है क‍ि 25 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे या नहीं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल हॉलिडे शेड्यूल के हिसाब से मंगलवार को सभी बैंक, चाहे वे सरकारी हों या प्राइवेट, खुले रहेंगे. हालांक‍ि 25 नवंबर को यूपी और द‍िल्‍ली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे, लेक‍िन बैंक खुले रहेंगे.

यह भी पढ़ें – भरभरा कर गिरे सोने-चांदी के दाम, जानें क‍ितना है आज का भाव?

अपने बैंकिंग से जुड़े काम पूरे करने के लिए, कस्टमर अपने सबसे पास वाली ब्रांच में जा सकते हैं. इस तरह, बैंक नॉर्मल तरीके से काम करते रहेंगे.

25 नवंबर को देश की राजधानी में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा?
सरकारी ऑफिस: PTI के मुताबिक, दिल्ली में सभी सरकारी ऑफिस मंगलवार, 25 नवंबर को बंद रहेंगे.
स्कूल और कॉलेज: प्राइवेट स्कूल और सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट: दिल्ली में बसें, टैक्सी और मेट्रो सभी चलेंगी. कस्टमर नॉर्मल कामकाज की उम्मीद कर सकते हैं.
हॉस्पिटल और मेडिकल सर्विस: सरकारी हॉस्पिटल और इमरजेंसी सर्विस अपने रेगुलर शेड्यूल पर चलती रहेंगी.

First published on: Nov 24, 2025 06:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.