Apple earning from iPhone Sale in 10 years : टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) का सबसे सक्सेसफुल प्रोडक्ट आईफोन (iPhone) है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि दिसंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में आईफोन की बिक्री से तेजी आई थी। अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि पिछले दशक के दौरान एप्पल ने केवल आईफोन की बिक्री से अरबों डॉलर की कमाई की है।
The best-selling smartphone of 2023 wasn’t a budget-friendly Android, but rather Apple’s premium iPhone 14 Pro Max, according to Canalys, a smartphone sales statistics company. Remarkably, 7 out of the top 10 were iPhones, with the top 5 dominated by Apple. The iPhone 14 Pro Max…
---विज्ञापन---— Nasira Abdul Saboor (@Hadiya1982) February 19, 2024
2023 में आईफोन यूजर्स सबसे ज्यादा
आल्टइंडेक्स डॉट कॉम की ओर से जारी डाटा के अनुसार एप्पल ने पिछले एक दशक में 165000 करोड़ डॉलर की कमाई की है। केवल पिछले साल ही यानी 2023 में कंपनी के 23.50 करोड़ आईफोन की बिक्री की थी। बता दें कि साल 2013 में यह आंकड़ा 15.34 करोड़ था। रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2023 में आईफोन दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फोन बन गया था। इस मामले में उसने सैमसंग को भी पीछे छोड़ दिया था।
It’s surprising that 15 Pro Max has caught up to the sales of 14 Pro Max in less than 4 months (vs 12 months of 14PM). 👀
Don’t wanna be that guy (again), but I told you 15PM would be a winning product. It gets so many things right.
Also, it’s the first time a Pro iPhone model… pic.twitter.com/l325C2XKTK
— Adan (@durreadan01) February 11, 2024
35 प्रतिशत के लोगों के पास आईफोन
बीते साल की बात करें तो आंकड़े बताते हैं कि दुनियाभर के कुल स्मार्टफोन यूजर्स में से 35 प्रतिशत आईफोन का यूज करते हैं। इससे कंपनी के सेल्स रेवेन्यू में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। पिछले एक दशक में एप्पल की कुल आईफोन शिपमेंट 230 करोड़ रही है। वहीं, स्मार्टफोन मार्केट में इसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी सैमसंग ने पिछले एक दशक में 80 करोड़ स्मार्टफोन शिप किए हैं। साफ है कि मोबाइल मार्केट में एप्पल का प्रभुत्व बढ़ता जा रहा है।
How to think of the $AAPL #VisionPro adoption curve:#iPhone sales by model.https://t.co/wX5n1gVDj5#AR #VR #spatialcomputing #stocks$KOPN pic.twitter.com/eM0iCcrQDv
— Derrick Zierler (@DZierler) February 19, 2024
आईफोन से रेवेन्यू 10 साल में दोगुना
दरअसल, 2017 में लॉन्चिंग के बाद से ही आईफोन एप्पल के लिए एक महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट बना हुआ है। कंपनी के रेवेन्यू में इसके शेयर लगातार बढ़ रहे हैं। कंपनी के आधिकारिक डाटा और स्टैटिस्टिक्स को अनुसार पिछले 10 साल के दौरान आईफोन की सालाना बिक्री से आने वाला रेवेन्यू दोगुना हो गया है। उल्लेखनीय है कि इसके पीछे के कारणों में आईफोन में मिलने वाला बेहतर यूजर एक्सपीरियंस और स्टेटस सिंबल की अपील ने अहम भूमिका निभाई है।
In 2023, Apple surpassed Samsung as the world’s top smartphone seller. The iPhone 14 Pro Max led sales with 34 million units, followed by other models from the iPhone 14 series. Even the older iPhone 13 performed strongly, securing the 5th spot-23 million sales. #samsung #iPhone pic.twitter.com/FqJojmTCiy
— Sufyan Khan (@http_sufyan) February 13, 2024
ये भी पढ़ें: Indian Passport की रैंकिंग गिरी पर लिस्ट में जुड़े दो नाम
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की जीडीपी से ज्यादा हो गई टाटा ग्रुप की कीमत