Anand Mahindra Shares Mumbai Air Show Rehearsal Video : महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भारतीय वायुसेना के एक एयर शो रिहर्सल से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में वायुसेना के पायलट मुंबई में एयर शो का रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो मरीन ड्राइव का बताया जा रहा है। लोग इस एयर शो को अपने मोबाइल में कैद करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
आनंद महिंद्रा ने की भारतीय वायुसेना की तारीफ
आनंद महिंद्रा ने वीडियो को रोंगटे खड़े कर देने वाला बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि मुंबई में आज IAF एयर शो का रिहर्सल किया गया। यह परिशुद्धता और उत्कृष्टता से भरा हुआ है। हमें अपने प्रत्येक कार्य में इस दृष्टिकोण का उपयोग करना चाहिए।
The IAF air show rehearsal in Mumbai today.
Precision & Excellence.
The approach we should use in every task we undertake.
To say that the IAF is inspiring would be an understatement…
🇮🇳👏🏽👏🏽👏🏽 pic.twitter.com/ln4FYlCPLo---विज्ञापन---— anand mahindra (@anandmahindra) January 12, 2024
दो लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
आनंद महिद्रा ने इस वीडियो को 12 जनवरी 2024 को रात सात बजकर 40 मिनट पर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था। अब तक इसे दो लाख 51 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। पोस्ट को 8 हजार से ज्यादा बार लाइक और 718 बार रिपोस्ट किया गया है। डॉक्टर राहुल ने एयर शो से जुड़े कई वीडियो को शेयर किया है।
Sir, here are some more videos shot from Bombay Hospital https://t.co/uWmh5SokB8
— Dr. Rahul Baxi (@baxirahul) January 12, 2024
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
आनंद महिद्रा की इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा कि यह अभूतपूर्व है। दूसरे यूजर ने कहा कि IAF हमेशा हमें मंत्रमुग्ध कर देने वाले शो करता है। तीसरे यूजर ने कहा कि यह पायलटों के लिए थार है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि ये महान इंसान हैं। पता ही नहीं चलता कि कहां-कहां से वीडियो ढूंढ़ कर लाते हैं और उसको प्रमोट भी कर देते हैं।
This is phenomenal ❤️🔥🤗
— Dilbag Koundal ਦਿਲਬਾਗ ਕੌਂਡਲ 🇮🇳 (@dilbag_koundal) January 13, 2024
यह भी पढ़ें:
‘ये हीरो 57 साल का है? Anand Mahindra ने शाहरुख खान के गाने पर दिया रिएक्शन, तो मिला यह रिप्लाई