---विज्ञापन---

Air India Sale: एयर इंडिया के सस्ते ऑफर के आगे ट्रेन का टिकट भी लगेगा महंगा! सिर्फ इतने रुपये में दिया हवाई सफर का मौका

Air India Sale: वैश्विक वाहक एयर इंडिया (Air India) ने 17 अगस्त को चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 96 घंटे की सेल शुरू की है, जिसमें 1 सितंबर से 31 अक्टूबर, 2023 के बीच यात्रा के लिए रियायती टिकटों की पेशकश की जा रही है। टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने बताया कि टाटा […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 17, 2023 19:17
Share :
air india

Air India Sale: वैश्विक वाहक एयर इंडिया (Air India) ने 17 अगस्त को चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 96 घंटे की सेल शुरू की है, जिसमें 1 सितंबर से 31 अक्टूबर, 2023 के बीच यात्रा के लिए रियायती टिकटों की पेशकश की जा रही है। टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने बताया कि टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि घरेलू मार्गों पर, एक तरफा सर्व-समावेशी किराया इकोनॉमी क्लास के लिए 1,470 रुपये और बिजनेस क्लास के टिकटों के लिए 10,130 रुपये से शुरू होगा।

डबल लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा

चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी इसी तरह की रियायती दरें उपलब्ध होंगी। सेल अवधि के दौरान एयर इंडिया की वेबसाइट airindia.com और मोबाइल ऐप के माध्यम से की गई सभी बुकिंग सर्विस चार्ज से फ्री होंगी। एयर इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न्स सदस्यों को ऐसे सभी टिकटों पर डबल लॉयल्टी बोनस पॉइंट्स की पेशकश भी की जाएगी।

---विज्ञापन---

बुकिंग 17 अगस्त को खुल गई है और यह 1 सितंबर, 2023 से 31 अक्टूबर, 2023 के बीच यात्रा के लिए 20 अगस्त, 2023 को रात 11.59 बजे तक जारी रहेगी। ब्लैकआउट तारीखें पूरी यात्रा अवधि के दौरान लागू होंगी।

एयरलाइन ने कहा कि एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा, प्रत्यक्ष चैनल बुकिंग से जुड़े विशेष लाभ के बिना अधिकृत ट्रैवल एजेंटों और ऑनलाइन ट्रैवल एजेंटों (OTAs) के माध्यम से की गई बुकिंग भी रियायती टिकटों के लिए पात्र होगी।

---विज्ञापन---

SpiceJet की भी सेल जारी

एयर इंडिया की घोषणा स्पाइसजेट ( SpiceJet) की स्वतंत्रता दिवस सेल के तहत भी देखी जा रही है। स्पाइसजेट की सेल 20 अगस्त को समाप्त हो रही है। वह 15 अगस्त से 30 मार्च, 2024 की यात्रा अवधि के लिए 1,515 रुपये से शुरू होने वाले टिकट की पेशकश कर रही है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 17, 2023 07:17 PM
संबंधित खबरें