---विज्ञापन---

Bank Holiday August 2023: अगस्त के बाकी बचे दिनों में भी अभी 8 दिन और बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

Bank Holiday August 2023: अगस्त में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार सहित 14 दिन बैंक बंद रहने हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहे। लेकिन आज 17 तारीख हो गई है और अभी भी बचे बाकी दिनों में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। तो ऐसे में जो लोग […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 17, 2023 18:53
Share :
BANK HOLIDAY

Bank Holiday August 2023: अगस्त में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार सहित 14 दिन बैंक बंद रहने हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहे। लेकिन आज 17 तारीख हो गई है और अभी भी बचे बाकी दिनों में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। तो ऐसे में जो लोग बैंकों में जाने की योजना बना रहे हैं उन्हें अपने दिन उसी के अनुसार निर्धारित करने चाहिए।

  • 18 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे)
  • 20 अगस्त: तीसरा रविवार
  • 26 अगस्त: महीने का चौथा शनिवार
  • 27 अगस्त: महीने का चौथा रविवार
  • 28 अगस्त: पहला ओणम (केरल में बैंक बंद रहेंगे)
  • 29 अगस्त: तिरुवोनम (केरल में बैंक बंद रहेंगे)
  • 30 अगस्त: रक्षा बंधन (जयपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे)
  • 31 अगस्त: रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/Pang-Lhabsol (रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंPang-Lhabsol के कारण गंगटोक, देहरादून, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों को तीन श्रेणियों में रखा है- निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां; परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश; और बैंक क्लॉजिंग अकाउंट।

बैंक बंद होंगे तो आप अधिकांश बैंकिंग से जुड़े काम, जैसे लेनदेन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या Whatsapp बैंकिंग के माध्यम से किए जा सकते हैं।

First published on: Aug 17, 2023 06:53 PM
संबंधित खबरें