नई दिल्ली : एयर इंडिया ने फ्रांस और अमेरिका के साथ दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन डील (Air India Deal) की है। एयर इंडिया फ्रांस और अमेरिका से एयरबस और बोइंग से 470 विमान खरीदेगी। इस डील पर पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात कर जताया आभार।
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों नई एयर इंडिया एयरबस पार्टनरशिप के शुभारंभ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान भारत की फ्रांस से ऐतिहासिक डील हुई है। इस डील के तहत टाटा समूह की Air India, एयरबस से 250 विमान खरीदेगा। इनमें 40 चौड़ी बॉडी वाले A350 विमान शामिल हैं, जबकि 210 नैरो बॉडी विमानों का ऑर्डर दिया गया है। एयरबस के साथ किया गया ये सौदा एअर इंडिया द्वारा 470 विमानों के विशाल ऑर्डर का हिस्सा है, जिसमें बोइंग से 220 विमानों की डील भी शामिल है।
और पढ़िए – बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर में रेट
Air India-Boeing deal will meet growing demands for air transportation in India: Biden
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/wbQfDbYMEJ#AirIndia #Boeing #JoeBiden #US #India pic.twitter.com/W6upPUtCRP
— ANI Digital (@ani_digital) February 14, 2023
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी फोन पर बातचीत की। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने एअर इंडिया और बोइंग सौदे को ऐतिहासिक और इसे परस्पर लाभकारी सहयोग का एक बेहतरीन उदाहरण करार दिया। इसके अलावा, पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका की साझेदारी को गहरा करने पर संतोष भी व्यक्त किया है।
और पढ़िए – सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, फिर 60 हजार के पार, अडानी के इन शेयरों पर उछाल
We commend Air India on expansion of a record 470 jets from Airbus (250) & Boeing (220). It's one of the largest purchases in commercial aviation history & a testimony to the strength of US-India commercial partnership: Mukesh Aghi, Pres-CEO, US-India Strategic Partnership Forum https://t.co/XHztx7FlwS pic.twitter.com/kbCOjWddrK
— ANI (@ANI) February 14, 2023
बातचीत में दोनों देशों के आम लोगों के आपसी संबंध को मजबूत करने पर भी जोर दिया गया और दोनों नेता इससे सहमत भी हुए। इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए दोनों नेताओं ने भारत की ओर से जी-20 की अध्यक्षता के दौरान संपर्क में रहने पर भी सहमति जताई।