---विज्ञापन---

Share Market Update: सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, फिर 60 हजार के पार, अडानी के इन शेयरों पर उछाल

Share Market Update: भारतीय सूचकांक आज हरे निशान में खुले। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 61,102.74 के ऊपरी और 60,550.25 के निचले स्तर पर और निफ्टी आज 17,954.55 के उच्च स्तर पर पहुंचा। दोनों सूचकांकों में बढ़त ज्यादातर तकनीकी शेयरों और बैंकों द्वारा की गई। मार्केट के बंद होते समय मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 600.42 […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 14, 2023 21:31
Share :
Share Market Update

Share Market Update: भारतीय सूचकांक आज हरे निशान में खुले। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 61,102.74 के ऊपरी और 60,550.25 के निचले स्तर पर और निफ्टी आज 17,954.55 के उच्च स्तर पर पहुंचा। दोनों सूचकांकों में बढ़त ज्यादातर तकनीकी शेयरों और बैंकों द्वारा की गई।

मार्केट के बंद होते समय मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 600.42 अंक ऊपर 61,032.26 पर और निफ्टी 50 158.95 अंक ऊपर 17.929.85 पर कारोबार कर रहा था।

---विज्ञापन---

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

  • आईटीसी: 3.31 फीसदी
  • रिलायंस: 2.35 फीसदी
  • बजाज फाइनेंस: 1.84 फीसदी
  • आईसीआईसीआई बैंक: 1.78 फीसदी
  • इंफोसिस: 1.61 फीसदी
  • एक्सिस बैंक: 1.26 फीसदी

और पढ़िए – Adani Enterprises Q3 Results: अडाणी एंटरप्राइजेज को हुआ 820 करोड़ का प्रॉफिट, गौतम अडानी ने कही ये बात

सेंसेक्स टॉप लूजर

  • एनटीपीसी: -1.10 फीसदी
  • अल्ट्राटेक सीमेंट: -0.80 फीसदी
  • एलएंडटी: -0.66 फीसदी
  • सन फार्मा: -0.52 फीसदी
  • मारुति: -0.49 फीसदी
  • पावरग्रिडकॉर्प: -0.44 फीसदी

निफ्टी के टॉप गेनर्स

  • यूपीएल: 3.61 फीसदी
  • आईटीसी: 3.14 फीसदी
  • रिलायंस: 2.44 फीसदी
  • अडानी एंट: 1.88 फीसदी
  • अडानी पोर्ट्स: 1.86 फीसदी
  • बजाज फाइनेंस: 1.84 फीसदी
  • आईसीआईसीआई बैंक: 1.71 फीसदी

निफ्टी के टॉप लूजर

  • अपोलो हॉस्पिटल: -2.45 फीसदी
  • आयशर मोटर्स: -2.23 प्रतिशत
  • एसबीआई लाइफ: -1.54 फीसदी
  • बीपीसीएल: -1.16 फीसदी
  • ग्रासिम: -1.15 फीसदी
  • एनटीपीसी: -0.95 प्रतिशत

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 14, 2023 06:07 PM
संबंधित खबरें