Air India AI Maharaja Virtual Agent Feature: पिछले साल लॉन्च हुए ओपन एआई की चैट जीटीपी ने जब से डिजिटल प्लेटफॉर्म में एंट्री ली है तब से दुनिया भर में एआई मश्हूर हो गया है। ज्यादा से ज्यादा कंपनियां एआई की मदद से अपने ग्राहकों को सर्विस देने की कोशिश में हैं। जबकि, कई लोग अपने कामों को आसान करने के लिए एआई की मदद भी ले रहे हैं। इस साल की शुरुआत से काफी चर्चाओं में रहे एआई की सर्विस का बेनिफिट अब एयर इंडिया भी अपने पैसेंजर को देने के लिए तैयार है। इसके साथ ही एयर इंडिया दुनिया भर में एआई की सर्विस देने वाली पहली एयरलाइन्स भी बन चुकी है।
Air India की एआई वर्चुअल एजेंट सर्विस
एयरलाइन की ओर से 10 नवंबर, शुक्रवार को एक बयान में एयर इंडिया को पहली एआई वाली सर्विस बताया जा रहा है। एयर इंडिया की जेनरेटिव एआई वर्चुअल एजेंट महाराजा पेश कर दी गई है, जिसकी घोषणा पहले ही मार्च 2023 में कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें- WhatsApp Web Tips: लैपटॉप या डेस्कटॉप पर नहीं देख पाएगा कोई मैसेज, सेटिंग से ब्लर हो जाएंगी सभी Chats
5 लाख ग्राहकों के सवालों के दिए जवाब
एआई वर्चुअल एजेंट महाराजा के साथ एयर इंडिया, दुनिया की पहली एयरलाइन बन गई है। महाराज एजेंट Microsoft की Azure OpenAI सेवा द्वारा संचालित है। इसकी टेस्टिंग मार्च 2023 से शुरू थी। एयर इंडिया की ओर से दावा किया गया है कि महाराजा ने 5 लाख से ज्यादा ग्राहकों के सवालों के जवाब दिए हैं।
With the festival of lights around the corner, here’s spreading the warmth with these #throwback Diwali creatives featuring our Maharaja! #FlyAI #TBT #ThrowbackThursday #TreasuresOfAI pic.twitter.com/9OuYiT8lfv
— Air India (@airindia) November 9, 2023
4 भाषाओं पर कर रहा है काम
एयर इंडिया की एआई वर्चुअल एजेंट महाराजा सर्विस के जरिए हर दिन 6 हजार से ज्यादा सवालों के जवाब दिए जाते हैं। वर्तमान में महाराजा सर्विस हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच और जर्मन जैसी चार भाषाओं को सपोर्ट कर रही है।
एआई की मदद से हर सवाल के दिए जाएंगे जवाब
बताया जा रहा है कि टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन अपने एआई एजेंट के मदद से उन सभी जटिल सवालों का जवाब देने की कोशिश में हैं जिनका वो तुरंत उत्तर नहीं दे पाते हैं। इसके पीछे का उद्देश्य बातचीत में ग्राहकों के अनुभवों को बढ़ाना है।
ये भी पढ़ें- सावधान! कहीं सस्ते के लालच में Bank Account न हो जाए खाली, रखें 5 बातों का ध्यान
एड होंगे कई नए फीचर्स
Air India की ओर से ऐसी प्लानिंग की जा रही है कि वो आने वाले दिनों में एआई वर्चुअल एजेंट महाराजा सर्विस में नए फीचर्स को जोड़ेगी। इसमें एक नया यूजर अनुभव शामिल होगा जो ग्राहकों के एआई एजेंट्स के साथ टेक्स्टुअल और ग्राफिकल इंटरैक्शन के साथ बातचीत करने के तरीके को बदल देगा।