---विज्ञापन---

Adani shares became rocket: गौतम अडानी का फिर आया समय! दुनिया के सारे दौलतमंदों को पीछे छोड़ दो घंटे में कमा ली इतनी दौलत

Adani shares became rocket: अडानी ग्रुप के शेयरों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। लगातार पिछले कई दिनों से अडानी कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने शुक्रवार के कारोबार में चौथे सीधे सत्र के लिए अपना लाभ बढ़ाया। स्टॉक 11.09 प्रतिशत उछलकर 1,784.95 रुपये […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 4, 2023 11:44
Share :
adani money

Adani shares became rocket: अडानी ग्रुप के शेयरों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। लगातार पिछले कई दिनों से अडानी कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने शुक्रवार के कारोबार में चौथे सीधे सत्र के लिए अपना लाभ बढ़ाया। स्टॉक 11.09 प्रतिशत उछलकर 1,784.95 रुपये के दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद 1,606.70 रुपये पर था। आज के 1,784.95 रुपये के उच्च स्तर पर, स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,017.10 रुपये से 75.49 प्रतिशत की रिकवरी कर चुका है, जो 3 फरवरी, 2023 को हिट हुआ था। इसके साथ ही अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की भी मौज आ गई।

अडानी ग्रुप के शेयरों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। लगातार पिछले कई दिनों से अडानी कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने शुक्रवार के कारोबार में चौथे सीधे सत्र के लिए अपना लाभ बढ़ाया। स्टॉक 11.09 प्रतिशत उछलकर 1,784.95 रुपये के दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद 1,606.70 रुपये पर था। आज के 1,784.95 रुपये के उच्च स्तर पर, स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,017.10 रुपये से 75.49 प्रतिशत की रिकवरी कर चुका है, जो 3 फरवरी, 2023 को हिट हुआ था। इसके साथ ही अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की भी मौज आ गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Gold Price Today, 3 March 2023: सस्ता सोना खरीदने का बढ़ियां मौका! दिल्ली-मुंबई-लखनऊ से इंदौर तक ये रहा रेट

दुनिया के सारे दौलतमंदों को छोड़ा पीछे

गौतम अडानी ने एक बार फिर दुनिया के अरबपतियों की सूची में ऊपर की ओर चढ़ना शुरू कर दिया है। उनकी कंपनियों के शेयरों में तेज वृद्धि के बाद उनकी संपत्ति में वृद्धि दर्ज की गई है। अगर दुनियाभर के अमीरों की सूची पर नजर डाली जाए तो टॉप में अडानी का नाम आएगा, जिन्होंने एक दिन सबसे ज्यादा कमाई की। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, ‘3 मार्च को अडानी ने सबसे ज्यादा संपत्ति कमाने वालों की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है।’ इससे पहले 2 मार्च को भी ये ही हाल था। गौतम अडानी ने आज बाजार खुलने के दो घंटे के भीतर ही 4.8 अरब डॉलर कमा लिए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – सरकार ने दी है छूट! इन लोगों के लिए PAN को आधार से लिंक करना अनिवार्य नहीं, बच गया 10000 का जुर्माना

26 नंबर पर पहुंचे अडानी

अडानी जो हाल ही में दुनिया के शीर्ष 35 अरबपतियों की सूची से बाहर हो गए थे, वे वर्तमान में 26वें स्थान पर हैं। उनकी मौजूदा नेटवर्थ तीन दिनों में 31 अरब डॉलर से बढ़कर 40 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। बीते दीन-चार दिनों में गौतम अडानी की संपत्ति में 11 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल, अडानी समूह के सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा उछाल अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में देखा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

शेयर बाजार में अडानी समूह का नुकसानदेय दौर तब शुरू हुआ था जब अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म, हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह पर एक विस्फोटक रिपोर्ट पेश की। इसने समूह के बढ़ते कर्ज के बारे में चिंता जताई और अन्य बातों के अलावा, स्टॉक में हेरफेर और टैक्स हेवन के अनियमित उपयोग का आरोप लगाया। जबकि अडानी समूह ने हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है। इस रिपोर्ट के कारण निवेशकों और वित्तीय संस्थानों में चिंता बढ़ गई है, जिसके परिणामस्वरूप ग्रुप के सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर की कीमतों में लगातार गिरावट आई है।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां  पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 03, 2023 05:04 PM
संबंधित खबरें