---विज्ञापन---

Adani group stocks to buy: अदाणी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में भारी उछाल की संभावना, निवेशकों के लिए अच्छी खबर

Adani group stocks to buy: घरेलू ब्रोकरेज ICICIdirect ने दो अदाणी समूह के शेयर को खरीदने पर जोर दिया है। ये अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (अदाणी पोर्ट्स) और अंबुजा सीमेंट्स है। घरेलू ब्रोकरेज ने इन्हें मार्च के टॉप शेयरों में रखा है। अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 500 रुपये तक जा सकता है। यह गुरुवार को […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Mar 4, 2023 11:56
Share :
Hindenburg report, Adani Group, Adani Group's shares, Securities and Exchange Board of India, SEBI, Union finance minister Nirmala Sitharaman, Adani's FPO, Reserve Bank of India, RBI, SEBI News In Hindi
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में भारी गिरावट आई है।

Adani group stocks to buy: घरेलू ब्रोकरेज ICICIdirect ने दो अदाणी समूह के शेयर को खरीदने पर जोर दिया है। ये अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (अदाणी पोर्ट्स) और अंबुजा सीमेंट्स है। घरेलू ब्रोकरेज ने इन्हें मार्च के टॉप शेयरों में रखा है। अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 500 रुपये तक जा सकता है। यह गुरुवार को 370.85 रुपये पर बंद हुआ। इसमें 35 प्रतिशत की संभावित बढ़त का संकेत है। अदाणी पोर्ट्स के लिए, 800 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह गुरुवार के बंद भाव 623.20 रुपये के मुकाबले 28 प्रतिशत की संभावित तेजी को दर्ज कर सकता है।

और पढ़िए – भारत को 1 बिलियन डॉलर की मदद करने को तैयार वर्ल्ड बैंक! जानिए- क्या है देश की जरूरत?

---विज्ञापन---

अदाणी पोर्ट्स के बारे में

ICICIdirect ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स लिमिटेड पोर्ट कार्गो मूवमेंट में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है। आईसीआईसीआईडायरेक्ट ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स ने 2030 तक भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी कंपनी बनने की शुरुआत की है और पोर्ट, सीटीओ, वेयरहाउसिंग, लास्ट माइल डिलीवरी और आईसीडी जैसे सभी लॉजिस्टिक सेगमेंट में अपनी क्षमताओं को मजबूत कर रही है। अदाणी पोर्ट्स अपने ग्राहकों को शुरू से अंत तक सर्विस प्रदान करने में सक्षम होगा, उच्च वॉलेट शेयर पर कब्जा करेगा।

इसके अलावा, ब्रोकरेज को उम्मीद है कि मुंद्रा के लिए डीएफसी कनेक्टिविटी तेजी से बंदरगाह निकासी, त्वरित पारगमन समय प्रदान करेगी और अडानी बंदरगाहों के लिए उच्च मात्रा में उत्पादन सक्षम करेगी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  Share Market Closing: सेंसेक्स 900 अंक के करीब, निफ्टी 17.5K से ऊपर, अडानी एंटरप्राइजेज 16% उछला

अंबुजा सीमेंट्स के बारे में

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड पर, ICICIdirect ने कहा कि अंबुजा सीमेंट भारत के सबसे बड़े सीमेंट खिलाड़ियों में से एक है, जिसकी क्षमता 31.5 मिलियन टन उत्तर (35 प्रतिशत), दक्षिण (24 प्रतिशत), पश्चिम (20 प्रतिशत) और पूर्व (21 प्रतिशत) में फैली हुई है। यह नोट किया गया कि नया प्रबंधन अगले 5 वर्षों में समेकित क्षमता (36.1 मिलियन की एसीसी क्षमता सहित) को बढ़ाकर 140 मिलियन टन करने की योजना बना रहा है।

आईसीआईसीआईडायरेक्ट ने, हालांकि, नोट किया कि अंबुजा सीमेंट्स ने पिछले पांच वर्षों में अन्य बड़े खिलाड़ियों के लिए अपनी बाजार हिस्सेदारी खो दी है, इस अवधि के दौरान कोई बड़ी नई क्षमता नहीं आई है।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 03, 2023 10:57 AM
संबंधित खबरें