---विज्ञापन---

अडानी को लगा तगड़ा झटका, अब विदेशी भी निकाल रहे पैसा, बेच दिए कई शेयर

Adani Group Companies में अब देश के साथ विदेशी भी भरोसा खो रहे हैं। कंपनी के लिए हर तरफ से समस्या ही समस्या बन रही है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 27, 2023 13:18
Share :
Adani Group Companies, Adani Group News, Gautam Adani, Adani Enterprises,
Photo Credit: Google

Adani Group Companies: अडानी ग्रुप के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, दरअसल FPI यानी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक लगातार अडानी के शेयर बेच रहे हैं। जिससे ओवरसीज होल्डिंग्स में भारी गिरावट देखी जा रही है। सबसे बड़ी गिरावट की बात करें तो वो है अडानी ग्रुप के अडानी एंटरप्राइजेज में। जुलाई-सिंतबर 2023 की तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज में 4.8 फीसदी की कमी देखी गई है। जून तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज में 19.34 फीसदी विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी थी, जो अब 14.52 फीसदी रह गई है।

अडानी समूह की ज्यादातर कंपनियां हो रही हैं पीछे

वहीं दूसरी कंपनियों की बात करें तो अडानी पोर्ट्स में 3 फीसदी घटकर 13.8 फीसदी रह गई है। जून 2023 की तिमाही में ये 16.99 फीसदी थी। सीमेंट कंपनी ACC में भी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक की संख्या 3 फीसदी घटकर 7.1 फीसदी रही है। ऐसा ही हाल अडानी एनर्जी, अडानी विल्मर, अडानी टोटल गैस का है। हालांकि अडानी पावर के साथ एनडीटीवी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक बढ़ा है।

---विज्ञापन---

आखिर क्यों बिक रहे हैं अडानी के शेयर

अब बात आती है कि आखिर क्यों ऐसा हो रहा है? दरअसल जब से हिंडनबर्ग रिपोर्ट आई है, तभी से अडानी के दिन पलट गए। फोर्ब्स की लिस्ट में अडानी दूसरे नंबर पर आ गए। पिछले साल अडानी पहले नंबर पर काबिज थे। साथ में सेंसेक्स में भी अडानी ग्रुप के शेयर डाउन चल रहे हैं। कंपनियों के नेट प्रॉफिट में कमीं आ रही है। ये भी फैक्टर एक साथ मिलकर अडानी के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Narayana Murthy के ‘हफ्ते में 70 घंटे काम’ स्टेटमेंट पर मचा बवाल, देखें Reactions!

---विज्ञापन---

आगे कैसा रह सकता है भविष्य

एक्सपर्ट के अनुसार अडानी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि विश्वास फिर से बन सके। इसके लिए नई पॉलिसी पर काम किया जा रहा है, जिसमें ग्रीन हाइड्रोजन शामिल है। इसके अलावा पिछले 2 महीने में अडानी ने कई बिलियन का लोन लिया है, जिससे चल रहे मौजूदा प्रोजेक्ट में किसी भी तरह की समस्या ना आए।

HISTORY

Written By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 27, 2023 01:18 PM
संबंधित खबरें