---विज्ञापन---

Aadhaar Card में बदलना है घर का पता? तो Free में करें चेंज; जानिए तरीका

Aadhaar Card Address Update for Free: क्या आप भी आधार कार्ड में अपने घर का पता बदलना चाहते हैं? अगर हां, तो आइए इसका ऑनलाइन तरीका जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 19, 2023 15:54
Share :
blue aadhar card apply online, blue aadhar card download, child aadhar card online apply, new aadhar card apply for child, baal aadhaar card, update address in aadhar card online, aadhar card address change documents, update aadhar card online, aadhar card update, aadhaar address update status, aadhar card, aadhar card update status,, aadhar card mobile number update, aadhar card address change form, aadhar card free update

Aadhaar Card Address Update for Free in Hindi: आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है और इसका इस्तेमाल भारत में सभी करते हैं। खासतौर पर आधार को पहचान के रूप में जाना जाता है। ऐसे में अगर इस पहचान कार्ड पर ही कोई गलती हो तो हमें कई काम रुक भी सकते हैं। इसलिए अगर आपके आधार पर कोई जानकारी गलत है तो उसे तुरंत सही कर लें। इनमें नाम, पता और जन्मतिथि जैसी जानकारियां होती है जिनमें अगर कोई गलती हो तो समय से पहले उसे सही जरूर कर लें।

अगर आपने घर बदला है या फिर आप अपने आधार कार्ड से पता चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। आप घर बैठे आसानी से आधार पर एड्रेस को बदल सकते हैं। इसके लिए बस आपको ऑनलाइन तरीका (How to change address in Aadhaar card online) अपनाना होगा। आइए जानते हैं कि कैसे आप आधार कार्ड से एड्रेस को मुफ्त में बदल सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Apaar Card क्या है और क्यों बनवाना जरूरी?

Aadhaar Card Online Address Update Process in Hindi

---विज्ञापन---

आप mAadhaar App का इस्तेमाल करके मुफ्त में आधार पर एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में लॉगिन करना होगा। यहां आपको आधार कार्ड में नाम, पता और जन्मतिथि आदि को अपडेट करने का ऑप्शन मिलता है। नीचे दी गई वीडियो में आप आधार में एड्रेस बदलने का आसान तरीका देख सकते हैं।

कितने प्रकार का होता है आधार कार्ड?

आधार कार्ड कितने प्रकार के होते हैं, ये अगर आप भी नहीं जानते हैं तो बता दें कि दो प्रकार के आधार कार्ड होते हैं। 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नीला आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card) बनाया जाता है। जबकि, 5 साल से अधिक उम्र होने पर आधार कार्ड बनता है।

ये भी पढ़ें- नवजात और 5 साल से कम के बच्चों का बनता है नीला आधार कार्ड

ब्लू आधार कार्ड (How to Apply for Blue Aadhaar Card) को 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाता है। इसके लिए माता-पिता के पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। आप वीडियो के माध्यम से भी ब्लू आधार बनाने का तरीका जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Ayushman Card क्या है और कैसे बनवाया जा सकता है?

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Dec 19, 2023 03:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें