---विज्ञापन---

बिजनेस

भारत में हर सप्‍ताह बन रहा एक नया अरबपति, हर द‍िन बढ़ रही 1,991 करोड़ की संपत्‍त‍ि

भारत में अब 358 अरबपति हैं और 2025 तक उनकी संपत्ति रोजाना 1,991 करोड़ रुपये बढ़ने की उम्मीद है. मुकेश अंबानी अभी भी सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जबकि ज़ेप्टो के सह-संस्थापकों सहित कई स्टार्टअप के संस्थापक नए अरबपतियों की ल‍िस्‍ट में शामिल हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Oct 1, 2025 15:22

Top 10 Richest Indians 2025: भारत में अरबपतियों की कुल संख्या पहली बार 350 के पार पहुंच गई है. लेटेस्‍ट हरून इंडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में देश में 58 नए अरबपति बने, जिससे कुल संख्या 358 हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दो सालों में भारत में हर दो हफ्ते में एक नया अरबपति बना है.

स्पेन की जीडीपी से ज्‍यादा भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में ग्रोथ
रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में भारत के 358 अरबपतियों की कुल संपत्ति 167 लाख करोड़ रुपये हो गई. भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में सालाना 5% की वृद्धि हुई है, जो स्पेन की जीडीपी से भी ज्‍यादा है और भारत की जीडीपी का लगभग आधा है.

---विज्ञापन---

RBI ने GDP ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाया, महंगाई से म‍िलेगी राहत

मुकेश अंबानी पहले स्‍थान पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 9,55,410 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ हुरून इंडिया रिच लिस्ट में पहले स्थान पर बने हुए हैं. उनके बाद गौतम अडानी का नाम आता है, जिनकी संपत्ति 8,14,720 करोड़ रुपये है.

---विज्ञापन---

जानें क्‍या है सिल्वर SIP? क्या इस त्योहार के मौसम में सोने से बेहतर है चांदी की खरीदारी?

भारत के टॉप 10 अरबपतियों की ल‍िस्‍ट :

  1. मुकेश अंबानी और उनका परिवार 9.55 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों में हैं. अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो भारत का सबसे बड़ा और विविध समूह है, जिसका एनर्जी, टेलीकॉम, रिटेल और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में कारोबार है.
  2. गौतम अडाणी 8.15 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अडाणी समूह के प्रमुख अडानी का पोर्ट्स, एनर्जी, लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में विविध कारोबार है.
  3. एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ​​2.84 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ हुरून की सूची में टॉप 3 में शामिल होने वाली पहली महिला बन गई हैं.
  4. सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस एस. पूनावाला 2.46 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं. खुराक के मामले में सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है और यह जान बचाने वाले टीके बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्ध है.
  5. 2.33 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला इस साल टॉप 5 में शामिल हुए हैं.
  6. 2.31 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ बजाज ग्रुप के चेयरमैन नीरज बजाज छठे पायदान पर हैं.
  7. वहीं 2.30 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के संस्थापक दिलीप सांघवी सातवें स्थान पर हैं.
  8. 2.21 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अजीम प्रेमजी और परिवार आठवें स्‍थान पर है.
  9. 9वें स्‍थान पर 1.85 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गोपीचंद हिंदुजा और परिवार है.
  10. 1.83 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ राधाकिशन दमान और परिवार भी टॉप 10 में शामिल हैं.

UPI से लेकर रेलवे टिकट बुकिंग तक, 1 अक्टूबर से लागू हो रहे ये बड़े बदलाव; देखें List

स्टार्टअप फाउंडर की संख्या बढ़ी
रिपोर्ट में 97 ऐसे स्टार्टअप फाउंडर शामिल हैं जिनकी नेटवर्थ 1 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा है. इस लिस्ट में स्टार्टअप क्षेत्र के 46 नए लोग और पब्लिकली लिस्टेड स्टार्टअप के 12 फाउंडर शामिल हैं. पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा इस साल 15,930 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ फिर से अरबपति बन गए. जेप्टो के को-फाउंडर, 22 साल के काइवल्य वोहरा और 23 साल के आदित पालीचा भारत के सबसे युवा अरबपति हैं.

First published on: Oct 01, 2025 03:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.