---विज्ञापन---

UPI लेनदेन को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने, सितंबर में लोगों ने इतने करोड़ों की कर डाली पेमेंट!

नई दिल्ली: UPI लेनदेन एक महीने पहले सितंबर में 3 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 6.78 अरब हो गया है। एनपीसीआई के आंकड़ों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। अगस्त 2020 में, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आधारित डिजिटल वित्तीय लेनदेन की कुल राशि 6.57 बिलियन (657 करोड़) थी। अभी पढ़ें – Aadhaar का इस्तेमाल करते […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 1, 2022 16:08
Share :

नई दिल्ली: UPI लेनदेन एक महीने पहले सितंबर में 3 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 6.78 अरब हो गया है। एनपीसीआई के आंकड़ों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। अगस्त 2020 में, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) आधारित डिजिटल वित्तीय लेनदेन की कुल राशि 6.57 बिलियन (657 करोड़) थी।

अभी पढ़ें Aadhaar का इस्तेमाल करते समय क्या करें और क्या न करें? इसको लेकर UIDAI ने जारी किया सर्कुलर

---विज्ञापन---

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के आंकड़ों के मुताबिक, मूल्य के लिहाज से, पिछले महीने 6.78 अरब (678 करोड़) लेनदेन 11.16 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन से मेल खाता है, जो अगस्त में 10.73 लाख करोड़ रुपये थी।

जुलाई में, भारत ने 10.62 लाख करोड़ रुपये के 6.28 बिलियन यूपीआई लेनदेन को संसाधित किया। यूपीआई उपयोगकर्ताओं के बीच एक पसंदीदा माध्यम बनता जा रहा है और इसका उपयोग करना आसान, तेज और सुरक्षित भुगतान माना जाता है।

---विज्ञापन---

NCPI छत्र के तहत अन्य भुगतान विधियों में, आईएमपीएस के माध्यम से तत्काल अंतर-बैंक भुगतान सितंबर में 462.69 मिलियन (46.27 करोड़) था, जो पिछले महीने में 466.91 मिलियन (46.69 करोड़) से थोड़ा कम था। जुलाई में यह 460.83 करोड़ (46.03 करोड़) था।

अभी पढ़ें महंगाई का सितम! सरकार ने बढ़ा दी गैस की कीमतें; CNG, PNG वालों के लिए बुरी खबर, पड़ेगा जेब पर दबाव

आधार संख्या आधारित AePS लेनदेन सितंबर में 102.66 मिलियन रहा, जबकि एक महीने पहले यह 105.65 मिलियन था। जुलाई में, 110.48 मिलियन AePS लेनदेन हुए।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Oct 01, 2022 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें